- Advertisement -

बागपत ताइक्वांडो टूर्नामेंट में उत्सव और सिमोन ने सुल्तानपुर की झोली में डाला स्वर्ण।

0 149

बागपत ताइक्वांडो टूर्नामेंट में उत्सव और सिमोन ने सुल्तानपुर की झोली में डाला स्वर्ण

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में बागपत ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 38 वी सब जूनियर 6 वीं कैडेट 40 वीं जूनियर 39 वीं सीनियर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 जुलाई 2022 तक बागपत जिले के जीवन फार्म हाउस बड़ागांव त्रिलोक नगर में किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिले की तरफ से विभिन्न भार वर्गो में 17 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से सुल्तानपुर जिले के प्रतिभागियों की तरफ से दो स्वर्ण, दो रजत और 6 कांस्य पदक प्राप्त किए गए।
पदक विजेताओं में उत्सव पांडे जूनियर बॉयज अंडर 63 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वही कैडेट गर्ल्स की तरफ से सिमोन शुक्ला अंडर 49 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी क्रम में शुभ कौशल, सौरभ सिंह सब जूनियर बॉयज रजत पदक प्राप्त किए। अन्य पदक विजेताओं में अंजलि तिवारी कांस्य पदक, मोहम्मद अली खान कांस्य पदक, शाश्वत शुक्ला कांस्य पदक, ध्रुव मिश्रा कांस्य, शिवनाथ कांस्य, राजसुदरसन कांस्य और विकास वर्मा कांस्य पदक प्राप्त किए। यह जानकारी सुल्तानपुर ताइक्वांडो संघ के सचिव प्रणय चंद्र शुक्ला ने दी। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन और अभ्यास से ही सुल्तानपुर के प्रतिभागियों को यह मेडल प्राप्त हुए हैं।
टीम कोच रहे प्रसून चंद्र शुक्ला ने बताया कि उत्सव पांडे एवं सिमोन शुक्ला का चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
उत्सव पांडे एवं सिमोन शुक्ला के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर सुल्तानपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप दुबे, जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य एवं सीनियर खिलाड़ियों अरविंद गौर ,शिवांगी,अवधेश मौर्य आदि ने बधाई एवं आशीर्वाद दिया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने मेधावी प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

- Advertisement -

पति के साथ मुंबई ना जा पाई तो कलजुगी मां ने बच्चे का दबा दिया गला और बच्चे की हो हुई मौत।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


पति के साथ मुंबई ना जा पाई तो कलजुगी मां ने बच्चे का दबा दिया गला, हुई मौत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.