- Advertisement -

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे डिस्टिक हॉस्पिटल में अब एक्सरे अल्ट्रासाउंड के मरीज भी हो रहे हैं लखनऊ और अमेठी रेफर,योगी सरकार सिर्फ हो रहा है पत्राचार।

1 303

सुल्तानपुर जनपद के जिला अस्पताल में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट के डॉ शारदा रंजन के गैर जनपद ट्रांसफर के बाद से ही मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।यही भर नही सरकारी कार्य मे भी बाधा उत्पन्न हो रही हैं,

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे डिस्टिक हॉस्पिटल में अब एक्सरे अल्ट्रासाउंड के मरीज भी हो रहे हैं लखनऊ और अमेठी रेफर,योगी सरकार सिर्फ हो रहा है पत्राचार।

- Advertisement -


जानिए इस कारण से जिला अस्पताल से लगभग दर्जन भर मेडिकोलीगल हो रहे हैं गैर जनपद रेफर,क्याहै पूरा मामला

जैसे जनपद के प्रत्येक थानों से मारपीट की घटनाएं आम है उनकी सरकारी मेडिकोलीगल के लिए पुलिस घायलों को लेकर जब जिला अस्पताल पहुंच रही हैं तो जानकारी दी जाती है डॉक्टर ना होने के चलते अमेठी जनपद के लिए रिफर किया जा रहा है यही भर नही इसी मामले को लेकर रोज जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एस सी कौशल से तीमारदारों से झड़प भी हो रही हैं, इस पूरे मामले पर सीएमएस डॉ एस सी कौशल से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि आप जान सकते हैं कि लगभग रोज दस मेडिकोलीगल केश ही जनपद में आते है जिनको टेम्प्रेरी तौर पर अमेठी भेजा जा रहा है अन्य की तो बात ही छोड़ दीजिए,और अल्ट्रासाउंड तो हमारा पूरा टप पड़ा है, वैसे इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। अभी इस समस्या को लेकर हम लोग मंगलवार को जिलाधिकारी से भी मिल कर अवगत कराएं है जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट मिलने की उम्मीद की जा रही हैं।

- Advertisement -

आखिरकार पुलिस ने गैंगस्टर बने दरोगा यादव की करोड़ो की संपत्ति कुर्क ही कर दी,देखे कार्यवाही की वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


आखिरकार पुलिस ने दरोगा यादव की करोड़ो की संपत्ति कुर्क ही कर दी।

1 Comment
  1. xlphcvspbp says

    Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?

Leave A Reply

Your email address will not be published.