- Advertisement -

जहां आईजीआरएस में पुलिस की रैंकिंग अव्वल, तो कप्तान ने दे दी अपराधियों को अल्टीमेटम।

0 229

सुल्तानपुर जनपद के पुलिस विभाग की IGRS रैंकिंग दो माह की प्रदेश में लगभग 95 प्रतिशत हैं ,और हो भी क्यों ना, लोगों का कहना है कि कप्तान के जनपद संभालने के बाद आ रहे फरियादी मायूस हो कर नही जा रहे हैं,

- Advertisement -


जहां आईजीआरएस में पुलिस की रैंकिंग नंबर वन, तो कप्तान दे अपराधियों को दे दिया अल्टीमेटम।

जब तक फरियादी अपनी फरियाद सुनाते हैं तब तक जनपद के कप्तान सोमेन बर्मा कार्यालय में बैठ कर फरियाद सुनते हैं, वही लोगों में चर्चा है कि उनका तरीका काबिलेतारीफ हैं, शिकायतकर्ता की पूरी बात सुन कर क्रॉस सवाल कर फिर तत्काल सम्बंधित थाना के प्रभारी को फोन कर दिशा निर्देश देते हैं इस कार्यप्रणाली से जनता में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के प्रति अलग माहौल बना हुआ है, जो चर्चा का विषय है।वही IGRS पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने के.डी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताई। उनका कहना था कि 35 से 40 वर्किग दे में अभी तक तीन हजार शिकायतकर्ताओ की समस्याओं को सुना गया और IGRS पर लोड कर दिया गया,IGRS पर लोड करते ही शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर मैसेज चला जाता हैं, इससे शिकायतकर्ता घर बैठे ही अपनी केश की मॉनिटरिंग खुद ही कर सकते हैं।

आगे बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने अपराधियों को साफ संदेश दिया कि अपराधी अपराध छोड़ दे नही तो जंगल मे चले जाय, जो अपराधी हैं जिनको हमने सुधरने का मौका दिया वह अपराध छोड़ दे नही तो पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी।

- Advertisement -

ट्रक पर लदे 17 गोवंशों को पुलिस ने किया बरामद,एसपी सोमेन बर्मा ने दी जानकारी।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल को करें सब्सक्राइब।


मुखविर की सूचना पर पुलिस ने पीछा कर ट्रक को लिया कब्जे में,17 गौवंश बरामद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.