- Advertisement -

विधायक निधि से 34 हाईमास्ट लाइट जाएगी लगाई।

0 65

सुल्तानपुर-इसौली विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से 34 हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी।जिससे सड़क पर उजाला हो सके और आवागमन में परेशानी न हो। शाम होते ही सड़कों पर दूधिया रोशनी बिखरने से सड़क में चार चांद लगेगा। इसके साथ ही छोटी-छोटी दुर्घटनाएं होने से बचेंगी। अंधेरा रहने से सड़क पर खडे पशु नहीं दिखाई देते हैं और लोग भिड़ जाते हैं। साथ ही दौनों,देवलपुर,चक कारी भीट,समरथपुर,चकमूसी,दावतपुर,खोखीपुर,कुड़वार,मवईया,बीबीगंज,गोविंदपुर,अरवल,फैजू का पुरवा,हाजी पट्टी,परसीपुर,अतानगर,बहुरावा,मीरापुर,निगुलिया,पिपरी,भखरी,रवानिया पश्चिम,इस्लामगंज,हसनपुर हुसैनगंज,मानपुर,भदहरा,गजेहड़ी,इसौली,वरासिन,रसूलपुर,बघौना,धराये,कोटिया आदि बाजार,गांव व मंदिर रोशन होंगे।साथ ही मार्गों के लिए जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।विधायक मोहम्मद ताहिर खान इसौली विधानसभा क्षेत्र को खूबसूरत करने के लिए प्रयासरत है।विधायक ने निधि से पैसा भी जारी कर दिया है। जिससे कार्य को रफ्तार मिलेगी और कार्य शीघ्र कराकर लोगों को उजाले की सौगात दी जायेगी।

प्रेमिका के माता-पिता को जलाकर मार डालने के मामले के कोर्ट से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने सुबह किया गिरफ्तार।

- Advertisement -

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


कोर्ट से फरार हुए अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।प्रेमिका के माता-पिता को जिंदा जलाकर मार डालने का है आरोप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.