- Advertisement -

हो रहे कोटे के चयन में गहमागहमी की बीच सीओ ने कहा ,जिसके दिल मे लगती है चोट वह आखों से नही रोते,और माहौल हो गया हुआ खुशनुमा।

0 585

कोटे के चुनाव में हो रही दोनों पक्षो में गहमागहमी के बीच सीओ ने की शेरो शायरी,लोगों में बना कौतूहल।

- Advertisement -


कोटे के चुनाव में हो रही दोनों पक्षो में गहमागहमी के बीच सीओ ने की शेरो शायरी,लोगों में बना कौतूहल।

सुल्तानपुर जनपद में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर जहां दोनों पक्षो में एक तरफ गहमागहमी का माहौल बना था और तीन थानों की पुलिस मस्कत कर रही थी तो वही सीओ बल्दीराय राजा राम चौधरी ने माईक से जनता को शेरो शायरी के माध्यम से शांत करने का प्रयास करते दिखे जो लोगो मे खासा चर्चा का विषय बना रहा।
बताते चले कि सुल्तानपुर जनपद में सोमवार को विकास खंड कूरेभार के लमकना दूबेपुर गांव में कोटे को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल था,कारण था तीसरी बार कोटे का चुनाव होना,इसी को ध्यान में रखते हुए बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया।जिसमे पूर्व में जीते राम चंदर वर्मा को आई हुई जनता ने फिर से जीत दिलाई।मीडिया से बातचीत करते हुए जीते हुए राम चंदर वर्मा के भतीजे पंकज वर्मा ने आये हुए शासन प्रशासन के लोगो की भूरी भूरी प्रसंसा किया।

- Advertisement -

मदरसों के सर्वे का काम लगभग लगभग जनपद में हुआ पूरा,सुनीता देवी ने जनता से गैर सरकारी मदरसों की सूचना देने कर दी अपील।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


मदरसों के सर्वे में जनपद में कितने मिले हैं गैर मान्यता प्राप्त मदरसे,जनता से सुनीता देवी ने अब कर दी हैं अपील।

Leave A Reply

Your email address will not be published.