- Advertisement -

दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों में अव्यवस्थाओं को लेकर पूजा समितियों ने जताया आक्रोश।

0 63

नगर पालिका व जल निगम की अव्यवस्थाओं को लेकर पूजा समितियों ने जताया आक्रोश

जिला प्रशासन , पदाधिकारियों के साथ पूजा समितियों की बैठक में छाया रहा नगरपालिका का मुद्दा

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर…दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन के आला अफसरों , केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों व जिलेभर से आए पूजा समितियों के पदाधिकारियों के बीच मैराथन बैठक पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में संपन्न हुई । बैठक में पीडब्ल्यूडी बिजली विभाग जल निगम के साथ नगर पालिका द्वारा बीते पखवाड़े भर से महोत्सव की तैयारियों के कार्यों समीक्षा की गई । यहां समितियों के पदाधिकारियों ने अव्यवस्थाओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया । यहां नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व जिम्मेदारों की गैरमौजूदगी पर सभागार में मौजूद सैकड़ों लोगों ने आक्रोश जताते हुए पालिका की कार्यवाही की निंदा की ।
गुरुवार को लगभग 11:30 बजे सभागार में बैठक प्रारंभ हुई । केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के पूजा प्रबंधक बाबा राधेश्याम सोनी ने मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । नगर संचालन समिति के सह संयोजक अनिल द्विवेदी ने समितियों को पखवाड़े भर से चल रही प्रशासन और विभागों की तैयारियों से अवगत कराया यही नहीं उन्होंने जल निगम बिजली विभाग नगर पालिका व पीडब्ल्यूडी के अफसरों की लापरवाही पर लताड़ भी लगाई । यहां नगर की समस्याओं को अवगत कराने की चर्चा पर दर्जनों पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने खड़े होकर एक स्वर में नगर पालिका के कार्यों की भर्त्सना करते हुए दुर्गा पूजा महोत्सव में असहयोग का आरोप लगाया । पालिका की सफाई व्यवस्था के जर्जर होने की बात कही वही छोटे-मोटे निर्माण कार्यों को लेकर भी हंगामा मचा रहा । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सभासद रमेश सिंह टिन्नू तो विसर्जन मार्ग पर बह रहे मल मूत्र की व्यथा लेकर समाधान ना होने से बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए । जल निगम के अधिशासी अधिकारी आर यस यादव ने विभाग द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए सभी कार्यों को अगले 3 दिन में निपटाने की बात कही बिजली विभाग ने भी भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए पूजा समितियों व अफसरों को आश्वस्त किया । पीडब्ल्यूडी विभाग अपने कार्यों में अड़चन के लिए बरसात का बहाना लेता नजर आया । अपर जिला प्रशासन बी प्रसाद की सख्ती के बाद उनके रुख भी नरम हुए । दुर्गा पूजा महोत्सव में सबसे बड़ी समस्या इस बार नगरपालिका रही जिनके द्वारा अभी तक किसी भी कार्य को लेकर न तो जिला प्रशासन ना ही पूजा समितियों को आश्वस्त किया जा सका । महत्वपूर्ण बात यह रही इसे अधिशासी अधिकारी श्याम इंद्र मोहन चौधरी बैठक से नदारद रहे । नगर पालिका की ओर से पहुंचे पालिका के जेई देवी प्रसाद मिश्रा ने मंच से कहा वह समस्याओं को नगर पालिका में अवगत करा देंगे वह कोई काम कराने में असमर्थ है । इस पर सदन में मौजूद दर्जनों समितियों ने नगर पालिका की घोर निंदा की । समाजसेवी पिंटू अग्रवाल ने जहां पीडब्ल्यूडी की सड़कों की दुर्दशा पर आवाज मुखर की वहीं शारदा माता पूजा समिति के समीर मयंक ने बिजली विभाग की आंख मिचौली पर भी आवाज उठाई । नगर संचालन समिति के संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने सभी पूजा समितियों से मिलजुल कर भव्यतम दुर्गा पूजा महोत्सव मनाने का आवाहन किया । उन्होंने नगर पालिका प्रशासन पर दुर्गा पूजा महोत्सव की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा सड़क पर टहल रहे सैकड़ों की संख्या में छुट्टा डालो जानवरों की व्यवस्था की जाए । पंडालों के इर्द-गिर्द व खुले स्थानों पर मांस मछली व ठेले पर बिक रहे अंडे की बिक्री रोकी जाए । नगर के मुख्य मार्गों के साथ गलियों की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था ठीक करा दी जाए । चौक घंटाघर में अलग-अलग समय बता रही चारों घड़ियों को या तो बंद करा दिया जाए या ठीक करा दिया जाए । चौक क्षेत्र के भीतर अवैध रूप से लगाए गए ठेलो व दुकानों के अतिक्रमण को हटवाया जाए । मेला परिसर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाए । उन्होंने बढ़ते डीजे के शोर को बहुत हानिकारक बताते हुए मात्र 4 बॉक्स के साथ मधुर धुन में भक्ति गीत बजाने का आवाहन पूजा समितियों से किया । आपसी सामंजस्य से दुर्गा पूजा महोत्सव को भव्य बनाना है । विशेष आयोजन के लिए पूजा समितियों से पूर्व से ही सूचना देने की बात कही । अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होने की बात कही । उन्होंने समितियों से कहा पंडाल के इर्द-गिर्द आग से बचाव के उपाय करें । सार्वजनिक साथ पर अतिक्रमण ना करने एंबुलेंस व आवश्यक सेवाओं के लिए रास्ता छोड़ने का आवाहन किया । उन्होंने कहा समितियां अपने वालंटियर को तैयार करें जो किसी भी असामाजिक तत्व को देखते ही पुलिस को सूचित करें । मेले में पुलिस समितियों के वालंटियर के सहयोग के लिए मौजूद रहेगी । भीड़भाड़ वाली जगहों पर निगरानी की जरूरत है समय पर जो व्यवस्था मांगी जाएगी वह पुलिस प्रशासन की ओर से उपलब्ध रहेगी । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी विभागीय अफसरों को दिए गए कार्यों को समय से पूरा करने के लिए निर्देशित किया । उन्होंने हाईवे पर शासन के निर्देश पर पूजा पंडालों और समितियों के सहयोग की सराहना की । उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में सुल्तानपुर के दुर्गा पूजा महोत्सव का अपना महत्त्व है । उस महत्व को कायम रखना सबकी जिम्मेदारी है । केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के संरक्षक राजेंद्र सेठ रज्जन ने दुर्गा पूजा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए समय-समय पर आने वाली विसंगतियों को हल करने के तरीके व भव्यतम होते जा रही दुर्गा पूजा महोत्सव यात्रा का वृतांत सुनाया । केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी ने बताया जिले भर में 700 के ऊपर प्रतिमाओं की स्थापना हो रही है हर और उल्लास का माहौल है । उन्होंने लोगों से धीमे स्वर में डीजे बजाने भंडारे के दौरान अव्यवस्था रोकने व किसी भी तरह की समस्या आने पर पदाधिकारियों को सूचित करने व कानून को हाथ में न लेने की अपील की । उन्होंने कहा इस बार दुर्गा पूजा का महत्व शानदार ढंग से मनाए जाने का समिति ने संकल्प लिया है । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुनील श्रीवास्तव ने किया । यहां प्रमुख रूप से जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह अपराध निरोधक समिति के सचिव अमर बहादुर सिंह समाजसेवी पिंटू अग्रवाल संजय तिवारी सुनील सोनी सारथी कसौधन मीडिया प्रभारी राजदेव शुक्ला आतम जीत सिंह टीटू विजय कुमार सेक्रेटरी विनोद पांडेय भाजपा नेता दिनेश चौरसिया रमेश सिंह टिन्नू मंगरू प्रसाद प्रजापति पवन सोनकर राजकुमार सोनी चेतन गुप्ता अकाश जयसवाल रामनारायण जयसवाल गोविंद अग्रहरी तुंगनाथ गुप्ता आकाश तिवारी अंकुर राजेश कुमार चंद्रप्रकाश चंदू राजेश्वर सिंह प्रेमचंद्र भारती सचिन चोपड़ा अजय कुमार गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

डीएम रवीश गुप्ता अचानक पहुँचे विद्यालय और शिक्षक की भूमिका में छात्रों को लगे पढ़ाने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.