- Advertisement -

ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवारियों को न बैठायें चालक,पाये जाने पर उनके विरूद्ध होगी कार्यवाही-एआरटीओ

0 65

ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवारियों को न बैठायें चालक

मार्ग पर संचालित पाये जाने पर उनके विरूद्ध होगाचालान/

- Advertisement -

साथ ही निरूद्धीकरण की होगी कार्यवाही-एआरटीओ (प्रशासन)

    सुलतानपुर 03 अक्टूबर/सहायक संभागीय परिहवन अधिकारी(प्रशासन) नन्द कुमार ने अवगत कराया कि 03 अक्टूबर, 2022 को प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 07 ट्रैक्टर टालिायों का अनाधिकृत संचालन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है तथा ट्रैक्टर ट्रालियों के स्वामियों से अपील है कि ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवारियों को न बैठायें, अन्यथा मार्ग पर संचालित पाये जाने पर उनके विरूद्ध चालान/निरूद्धीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद के जनमानस से अनुरोध है कि ट्रैक्टर ट्रालियों से यात्रा न करें।

रामनरेश त्रिपाठी सभागार में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा छात्रों समेत कई हस्तियों को करने वाला है सम्मानित।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा छात्रों समेत कई हस्तियों को करने वाला है सम्मानित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.