सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा संचारी रोग अभियान को लेकर बैठक का हुआ आयोजन।

0 187

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक का हुआ आयोजन।

  सुलतानपुर 08 अक्टूबर/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में संचारी रोग के उन्मूलन हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 से दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाले जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।
  ज्ञात हो कि जनपद में संचारी रोगों के उन्मूलन हेतु विशेष संचारी रोग अभियान 01 अक्टूबर, 2022 से 31 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित किया जायेगा तथा 07 अक्टूबर, 2022 से 21 अक्टूबर, 2022 तक जनपद में दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का उद्देश्य समन्वय स्थापित कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना है। इस अभियान में मा0 मुख्य सचिव, उ0प्र0 सरकार द्वारा सभी 11 विभागों को कार्य एवं उत्तरदायित्व पूर्व में ही सौंपे जा चुके है। सभी मुख्य विभाग जैसे- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग (आई0सी0डी0एस0) शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग परस्पर जनपद व ब्लाक स्तर पर माइक्रोप्लान बनाकर संचालित किया जा रहा है तथा प्रगति की समीक्षा की अर्न्तविभागाीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में समस्त विभागों का लक्ष्य के सापेक्ष गतिविधि विवरण तथा एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। 
    मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनायें तथा तहसील, ब्लाक, ग्राम स्तर पर प्रगति रिपोर्ट बनाकर संयुक्त रूप से जिला स्तर पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई के लिये लोगों में जागरूकता लायी जाय। उन्होंने कहा कि सभी विभाग संचारी रोग अभियान को सफल बनाने हेतु बेहतर प्रयास करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करें। 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मण, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन, जिला मलेरिया अधिकारी बंसीलाल यादव सहित यूनीसेफ व डब्ल्यूएचओ के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर में वाहन चेकिंग के दौरान लगभग कुंतलो के ऊपर विस्फोटक व ज्वलनशील पदार्थ गया पकड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.