- Advertisement -

अयोध्या-पुणे में 27 वें अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन हुआ संपन्न ,

0 70

पुणे में 27 वें अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन हुआ संपन्न ,

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल ने किया एकजुटता का आवाहन l

- Advertisement -

पुणे में आयोजित 27 वें अंतर्राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन में पूर्व राज्यमंत्री( दर्जा प्राप्त) व प्रदेश महासचिव सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया(रजि.)अमृत राजपाल ने अपने ओजस्वी संबोधन में सिंधी समाज की राजनैतिक व सामाजिक अधिकारों को प्राप्त करने व एकजुटता का आह्वाहन किया।

इंडोनेशिया,मलेशिया,सिंगापुर, हांगकांग,साउथ अफ्रीका,बुरकेनिया,ईस्ट अफ्रीका,दुबई,नेपाल,स्पेन, अमेरिका ,इंग्लैंड,एवरीकोस्ट, पाकिस्तान,चिल्ली अमेरीका,यूगांडा, पासो,भारत सहित आदि अनेक देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष
सुहीना सिंधी पुणे व एलायंस ऑफ ग्लोबल सिंधी एसोसिशन के तत्वावधान में आयोजित27 वें अंतर्राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन में देश व विदेश के अनेक राजनेताओं व नामचीन शख्सियतों अतिथि को आमंत्रित किया गया था उसी क्रम में पूर्व राज्यमंत्री(दर्जा प्राप्त) अमृत राजपाल जी को अतिथि आमंत्रित किया गया था ।
27 वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमृत राजपाल ने अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश सिंधी समाज की ओर से स्वागत कर विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक विषयों व सिंधी विषय से आई.ए.एस.की उपयोगिता पर व सिंधी समाज की एकजुटता का आह्वाहन कर व पुणे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में महाराष्ट्र सरकार से शीघ्र सिंधी अकादमी गठन हेतु अपना पक्ष मजबूती से रखा व उत्तर प्रदेश सिंधी समाज के हितों श्री अखिलेश यादव जी के मुख्यमंत्रित्व काल में किए गए कार्यों का बखान कर उन कार्यों को महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में सिंधी समाज के हितों में लागू करने की बात मजबूती से रखी।
राजपाल ने कहा कि इस सम्मेलन से देश व विदेश के सिंधी समाज की राजनैतिक दिशा की व दशा में सकारात्मक बदलाव होगा।
पहली बार उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी को झांकी निकालने हेतु व सिंधी विषय से बी.ए. व एम.ए. अवध विश्वविद्यालय में प्रारंभ कराने हेतु आयोजको द्वारा मंच से उनके कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिंधी काउंसिल यूथ विंग राकेश लधानी ने उक्त सम्मेलन से सामाजिक सद्भाव का संदेश गया।
अंत में उन्होंने आयोजक संस्था सुहीना सिंधी पुणे के अध्यक्ष डॉ पीतांबर ढलवानी(पीटर) व एलायंस ऑफ ग्लोबल सिंधी एसोसिशन के अध्यक्ष मलेशिया निवासी श्री डटूक शाह , महाराष्ट्र के पूर्व विधान परिषद सदस्य गुरुमुख जगवानी सहित पूरी टीम को सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए सम्मान देने हेतु आभार व्यक्त किया।
उक्त सम्मेलन में उत्तर प्रदेश से सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन दास लधानी,प्रदेश अध्यक्ष ई एस.कुमार,राष्ट्रीय महासचिव मुरली धर आहूजा,सिंधी काउंसिल यूथ विंग के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री, गुलाब लधानी, प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग विवेक लधानी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ विंग राकेश लधानी,युवा सिंधी समाज के अध्यक्ष कमल मंझानी,मुखिया मनोज सचदेवा,विनोद(राजू)पंजाबी, संजय गुरुमानी,जितेंद्र शाहदरा, मुरारी लाल,किशन चंद,मनोहर लाल खट्टर,अशोक भागवाणी आदि अनेक सम्मानित जनों ने प्रतिभाग किया।

सुल्तानपुर जनपद में नवीन मॉर्डन थाना खुलने से जनपद में थानों की संख्या हुई बीस।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


सुल्तानपुर जनपद में नवीन मॉर्डन थाना शिवगढ़ का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन।

सुल्तानपुर-समाज कल्याण अधिकारी पर लगभग तीन लाख साठ हजार रुपये की लटकी वसूली की तलवार,अमित सिंह ने कहा मेरे विभाग की नही है रिकबरी,जिला प्रोवेशन अधिकारी का है मामला।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


समाज कल्याण अफसर पर लगभग तीन लाख साठ हजार रुपये की लटकी वसूली की तलवार,अन्य अफसर भी जद में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.