सुल्तानपुर-धनपतगंज मुख्यालय पर 134 हिंदू जोड़ो ने तो वही मुस्लिम में 6 जोड़ो ने कुबूल किया निकाह।
134 हिंदू जोड़ो ने बैदिक रीति रिवाज से लिए फेरे
6 मुस्लिम जोड़ो ने किया निकाह कुबूल
सुल्तानपुर-धनपतगंज विकास खण्ड मुख्यालय पर 134 हिंदू जोड़ो ने बैदिक रीति रिवाज से फेरे लिए वही 6 मुस्लिम जोड़ो ने निकाह कुबूल किया।पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने 140 जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।धनपतगंज ब्लॉक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह योजना में विभिन्न गांव के 140 जोड़ो जोड़े शादी हेतु उपस्थित हुए जिनमे 134 हिन्दू जोड़े व 6 मुस्लिम जोड़े शामिल थे।हिन्दू जोड़ो की शादी आचार्य पण्डित राविंद शास्त्री ने बैदिक रीति रिवाज से सम्पन्न कराई तो 6 मुस्लिम जोड़ो ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कुबूल किया।विवाहित जोड़ो को मुख्य अतिथि सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह,सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार,खण्ड बिकास अधिकारी पंकज गौतम व थाना प्रभारी धनपतगंज श्रीराम पांडेय ने आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव ने बताया कि निर्धारित उपहार दियागया।और प्रोत्साहन राशि लाभार्थियो को उनके खाते में डाली जाएगी।इस मौके पर प्रधान राजेश तिवारी,ओमेन्द्र सिंह,त्रिनेत्र पांडेय,नीरज यादव,राज प्रताप सिंह,राजेश तिवारी,इंद्रपाल सिंह,मनोज मिश्रा,जितेन्द्र सिंह काका,ए डीओ पंचायत राधेश्याम कुशवाहा,ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र यादव,प्रभाकर सिंह,जितेन्द्र वर्मा,रवि सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में खण्ड विकास अधिकारी पंकज गौतम ने उपस्थित ग्रामीणों का सहयोग के लिये आभार जताया।
जब मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में गूँजा कुबूल है, और विधायक ताहिर खान ने दी सभी वर वधुओं के जीवन सुखमय की शुभकामना,देखे पूरी रिपोर्ट।
सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
जब मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में हुआ कुबूल है, और विधायक ताहिर खान ने दी वर वधू को शुभकामनाएं।