- Advertisement -

सुल्तानपुर-पिता पुत्र ने की महामहिम राज्यपाल से मुलाकात,प्रगतिशील किसान ने उपहार स्वरूप काला नमक चावल राज्यपाल को किया भेंट।

0 132

काला नमक चावल,मल्टीग्रेन आटा,अजवाइन, तिल, मिक्स वेशन,देशी गुड़ व काजू का पौध उपहार स्वरूप राज्यपाल को किया भेंट।

जमील अहमद ने अपनी आर्थिक समस्या के कारण आटा मील न चल पाने की राज्पाल महोदया से सुनाई व्यथा बताई

- Advertisement -

पिता पुत्र की राज्पाल महोदया से सुखद व अविस्मरणीय मुलाकात रही।-प्रगतिशील किसान जमील अहमद

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नन्दौली गांव निवासी प्रगतिशील किसान जमील अहमद ने लखनऊ राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल आनंदीवेन पटेल से की मुलाकात।जमील अहमद अपने पुत्र एहेतशाम को भी साथ ले गए थे।जमील अहमद ने अपने खेत से पैदा किया हुआ काला नमक चावल,मल्टीग्रेन आटा,अजवाइन, तिल, मिक्स वेशन,देशी गुड़ व काजू का पौध उपहार स्वरूप राज्यपाल को भेंट किया।राज्यपाल द्वारा सुल्तानपुर जिले के किसानों की समस्याओं की जानकारी भी जमील अहमद से ली।जमील अहमद ने अपनी आर्थिक समस्या के कारण आटा मील न चल पाने की व्यथा बताई।जिस पर राज्यपाल महोदया ने उसका निराकरण कराने की बात कही।जमील अहमद ने बताया कि हम पिता पुत्र की राज्पाल महोदया से सुखद व अविस्मरणीय मुलाकात रही।

- Advertisement -

बाबा की बुलडोजरपुलिस ने कर दी कुर्क की अब तक की बड़ी कार्यवाही,क्षेत्र में मच गया हड़कंप,जनपद में बन गई चर्चा का विषय,देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


बाबा की पुलिस ने कर दी कुर्क की बड़ी कार्यवाही,क्षेत्र में मच गया हड़कंप,जनपद में बन गई चर्चा का विषय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.