- Advertisement -

सुल्तानपुर-जागरूकता कार्यक्रम में मित्र पुलिस ने खिलाया पानी पूड़ी और विभाग से कराया नागरिकों का परिचय।

0 62

मित्र पुलिस ने खिलाया पानी पूड़ी और विभाग से कराया नागरिकों का परिचय

सुल्तानपुर : पुलिस विभाग की तरफ से खुर्शीद क्लब गेट पर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निशुल्क पानी पूरी का ठेला नागरिकों के लिए लगाया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे पानी पूरी खाते हुए जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस दौरान बच्चों ने सेल्फी पॉइंट पर जमकर लुफ्त उठाया। महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ अभिभावकों ने फोटो खींचे। यातायात निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस और नागरिकों में मैत्री भाव और सहयोगी बनने की दिशा में यह कदम शासन के आदेश पर उठाया गया था।

- Advertisement -

आखिरकार पूर्व मंत्री और एमएलसी आंदोलन कर रहे प्रधानों के बीच मे क्यों पहुँचे और कह दिया BDO और एकाउंटेंट पर जांच करवा कर कार्यवाही की बड़ी बात,आखिर क्या है पूरा मामला, देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


आखिरकार पूर्व मंत्री और एमएलसी आंदोलन कर रहे प्रधानों के बीच मे पहुँचे और कह दिया BDO और एकाउंटेंट पर जांच करवा कर कार्यवाही की बड़ी बात।

Leave A Reply

Your email address will not be published.