- Advertisement -

सुल्तानपुर-टीबी/ एचआईवी कैम्प का हुआ आयोजन साथ ही गोद लिए गए क्षयरोगी को पोषण किट का किया गया वितरण।

0 64

टीबी/ एचआईवी कैम्प का आयोजन, एवं गोद लिए गए क्षयरोगी को पोषण किट का वितरण

सुलतानपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाo डीoकेo त्रिपाठी के निर्देशन में दिनांक 11 दिसम्बर 2023को प्रतापसेवासमिति,के सहयोग से बारात घर करौदिया एवं के के सेवा ट्रस्ट के सहयोग से टीबी /एच आई वी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया बताया गया कि जिसमें टीबी सन्धिग्ध लोगों स्कीर्निंग किया गया एवं बलगम जाँच हेतु रेफर किया गया,करौदिया में 26 लोगों की एवं पलटू का पुरवा में 73लोगों की स्क्रीनिंग किया गया,कैम्प में लोगों बताया गया कि टीबी को देश से प्रत्येक दशा में 2025 तक उन्मूलन करना है इसके लिए हमलोगों को एक होकर ज्यादा से ज़्यादा संदिग्ध रोगियों की जाँच कर तुरन्त उपचार देना होगा ।फेफड़े की टीबी का इलाज ले रहे सभी रोगी के परिवार को जिनको टीबी नही है बचाव के लिए छः माह तक मुफ्त दवा दिया जाता है जिससे टीबी की बीमारी के फैलाव को रोक जा सके ।बताया गया कि जनपद के संभरान्त लोगों को कम से एक क्षयरोगी को गोद लेकर टीबी मुक्त सुल्तानपुर बनाने में सहयोग करें,
रंजना सिंह द्वारा बताया गया कि दो सप्ताह से अधिक खासी बुखार आने पर व्यक्ति को अपनी टीबी की जांच आवश्य करानी चाहिए ,डा0 आर0 के0 कन्नौजिया द्वारा बताया गया कि टीबी की जांच व उपचार पूर्णतयः मुफ़्त हैं ,टीबी का इलाज ले रहे सभी सरकारी अथवा प्राइवेट सभी मरीजों की सूचना निःक्षय पोर्टल पर नोटिफाई करना अनिवार्य है ,तथा इलाज के दौरान सभी टीबी रोगियों के खाते में निःक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पांच सौ रुपये प्रति माह भेजा जाता है । सुरेश कुमार द्वारा बताया गया कि टीबी के लक्षण आने पर तुरन्त जांच करानी चाहिए । टीबी का इलाज अधूरा कभी नही छोड़ना चाहिए ,बार-बार इलाज छोड़ने से ड्रग रजिस्टेंस (एमडीआर) टीबी हो सकती है ।जानकारी के अभाव में टीबी के मरीजों को उचित इलाज नही मिलपाता है हमलोग मिलकर प्रयास करना होगा। केके सेवा ट्रस्ट द्वारा लिए गए क्षयरोगी को पोषण किट वितरित किया गया !

- Advertisement -

सुल्तानपुर-कोटेदार पर मृतक पत्नी के नाम से तीन साल से खाद्यान्न आहरण करने लगा आरोप, डीएम के यहाँ मुकदमा दर्ज करने की हुई शिकायत,देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


कोटेदार पर मृतक पत्नी के नाम से तीन साल से खाद्यान्न आहरण करने आरोप, डीएम के यहाँ मुकदमा दर्ज करने की हुई शिकायत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.