आखिकार पति पत्नी ने क्यों सनकी प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट कर, कर दी हत्या,अब खुला मामला, देखे सुल्तानपुर जनपद की रिपोर्ट
*सुल्तानपुर जनपद में आज सुबह सनसनी फ़ैल गई जब पति पत्नी द्वारा एक व्यक्ति की हत्या की जानकारी पुलिस को मिली,दरअसल यह मामला गोसाईगंज कोतवाली के फतेहपुर संगत गांव से जुड़ा हुआ है।जहाँ पति पत्नी मुंबई में रोजी रोटी के सिलसिले रहते है वही वाराणसी के रहने वाले एक युवक गंगा प्रसाद से इस परिवार के घनिष्ट संबंध थे,युवक निजी दवा कंपनी में मुंबई में काम करता था।
बताते चले कि बनारस का रहने वाला गंगा प्रसाद शनिवार को शाम को गोसाईगंज कोतवाली के फतेहपुर संगत गांव इस परिवार से मिलने आया था और आज सुबह उसकी मौत की सूचना आई।सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू की इस पुरे मामले पर एसपी सोमेन वर्मा बोले कि हत्यारोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सुल्तानपुर जनपद में आज उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब पुलिस को पति पत्नी द्वारा एक व्यक्ति की निर्ममहत्या की मिली जानकारी,देखे रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
आज सुबह सुलतानपुर जनपद में तब सनसनी फ़ैल गई जब एक बनारस के युवक की मिली लाश।
सुल्तानपुर बिग ब्रेकिंग
अवैध संबंध का दबाव बनाने पर महिला ने पति के साथ मिलकर की सिरफिरे प्रेमी की हत्या। वाराणसी निवासी विवाहित युवक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या। गोसाईगंज कोतवाली के फतेहपुर संगत गांव से जुड़ा मामला। सीओ प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर, हत्यारोपी पति पत्नी को लिया हिरासत में। निजी दवा कंपनी में मुंबई में काम करने के दौरान विवाहित युवक और विवाहित महिला आए थे संपर्क में। अश्लील वीडियो दिखाकर अवैध संबंध का लंबे समय से दबाव बना रहा था मृतक युवक। एसपी सोमेन वर्मा बोले, हत्यारोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई। अवैध संबंधों के चलते हुई वाराणसी के युवक की हत्या।
अपडेट खबर
हिमालया के सेल्स ऑफिसर को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, लखनऊ हुआ था ट्रांसफर
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जिले में हिमालया के सेल्स ऑफिसर की हत्या का मामला सामने आया है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर चंपरहवा में गंगा चौबे उर्फ डबलू चौबे की कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया
वाराणसी के दानगंज चोलापुर के बतरी गांव के रहने वाले हरी प्रसाद चौबे के गंगा चौबे उर्फ डबलू चौबे दूसरे नंबर के बेटे थे।गंगा चौबे की हत्या की खबर मिलने के बाद बतरी गांव में हड़कंप मच गया।परिवार के लोग सुल्तानपुर पहुंचे हैं। घटना को लेकर परिवार गमगीन है।
बताया जाता है कि गंगा चौबे हिमालया कंपनी में सेल्स ऑफिसर थे और मुंबई में तैनात थे। हाल ही में लखनऊ में ट्रांसफर हुआ था।सुल्तानपुर में हत्या होने से परिवार के लोग सस्पेंस में हैं। लोगों का कहना था कि किन कारणों से सुल्तानपुर आये है पता नहीं चला है।
हरी प्रसाद चौबे के तीन बेटे हैं। बबलू चौबे सबसे बड़े बेटे का नाम है।दूसरे बेटे गंगा चौबे उर्फ डबलू चौबे थे। तीसरे नंबर पर सोनू चौबे है। गंगा चौबे की शादी गाजीपुर के कैथवलिया में 2002 में रीता चौबे के साथ हुई थी।गंगा चौबे के एक बेटा अंश और बेटी श्रेया है।