सुल्तानपुर- निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण सम्पन्न।
सुल्तानपुर:- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रेरणा सभागार, विकास भवन सुलतानपुर में नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण से ही हमारी मतदान प्रक्रिया बेहतर ढंग से संपन्न होती है, इसलिए जनपद स्तर पर तैयार हैंड्स आउट का आप सभी भली प्रकार अध्ययन कर लें, जिससे पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी मतपत्रों के पीछे अनिवार्य रूप से सुभिन्नक चिह्न की मुहर लगा कर हस्ताक्षर करेंगे स आपने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना हम सभी की प्राथमिकता है।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने सभी मास्टर ट्रेनर को निर्देशित किया कि आप सभी प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों से प्रश्न – उत्तर करते हुए दोहरा संवाद कायम करें और प्रशिक्षण दें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों की यदि कोई शंका या प्रश्न हो, तो उसका समाधान अनिवार्य रूप से करें। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. संतोष गुप्त ने पार्टी रवानगी स्थल पर पहुँच कर प्राप्त सामग्री का मिलान करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि रिसीट मेमों के अनुसार ही लिफाफे तैयार करें। स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करेंगे, द्वितीय मतदान अधिकारी मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाकर मतदाता को मतपत्र देंगे व मतदान अधिकारी तृतीय मतपेटी के प्रभारी होंगे।उन्होंने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व मतपेटी को मतदान के लिए सील करने की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे स स्टेट मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने सभी प्रपत्रों व लिफाफों पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रारूप 30 पर मतपत्र लेखा तैयार करेंगे। मतपत्र लेखा सभी पदों के लिए अलग-अलग प्रपत्र पर तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी रवानगी स्थल पर ही मतपेटी को खोलकर व बंदकर अवश्य देख लें। प्रशिक्षण की व्यवस्था देख रहे डाॅ. जनार्दन राय ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 30 मास्टर ट्रेनर व 28 जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण संचालन में सक्रिय सहयोग किया। प्रशिक्षण की पी.पी.टी. व वीडियो बनाने तथा संचालित करने में वकील अहमद व विपिन कुमार यादव ने बेहतर ढंग से सहयोग किया। प्रतिभागियों की उपस्थिति लेने में प्रदीप कुमार, मृत्युंजय सिंह, रमाशंकर, राम बहादुर, राम तीर्थ ने सक्रिय सहयोग किया।
सुल्तानपुर -चपरहवा फत्तेहपुर संगत में हुई हत्या के मामले में पति पत्नी को पुलिस ने भेजा न्यायालय।