सुल्तानपुर-डीएम ने धोपाप धाम पर किया पूजन अर्चन,कमल सरोवर में पक्षियों को छुड़ाया दाना।
डीएम ने धोपाप धाम पर किया पूजन अर्चन, गंगा दशहरा पर स्वच्छता सुंदरता का संदेश
कमल सरोवर में पक्षियों को छुड़ाया दाना
सुलतानपुर 24 मई/जिलाधिकारी जसतीत कौर द्वारा आगामी 30 मई को पड़ने वाले गंगा दशहरा पर्व की तैयारियों तथा वार्षिक स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, के दृष्टिगत धोपाप धाम, विकास खण्ड लम्भुआ का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी लम्भुआ वन्दना पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों के साथ किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिये स्नान घाट, पार्किंग स्थल, वैरीकेटिंग, साफ-सफाई, विद्युत, मोबाइल टायलेट, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, स्थल की सजावट, जनरेटर, आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये गोताखोर, लाइफ जैकेट आदि के बारे में आवश्यक बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन को एक निश्चित स्थान पर पार्क करने हेतु स्थानों का निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी को पार्किंग हेतु रूट प्लान बनाकर प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी लम्भुआ सदानन्द चैधरी को निर्देशित किया गया कि धोपाप धाम के स्थलों की साफ-सफाई, स्नान स्थल वैरीकेटिंग लगाने व समतलीकरण कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला को घाट की मरम्मत कराने, मोबाइल टायलेट व घाट के आस-पास सजावटी पेन्टिंग कराने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित समस्त दायित्वों/तैयारियों को ससमय कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायण चन्द्र व मुख्य अभियन्ता जिला पंचायत डाॅ0 राकेश यादव को धोपाप धाम पर विद्युत की व्यवस्था, सजावटी लाइटें, जनरेटर आदि की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी व ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिये पार्किंग स्थल का हर तरफ से रूटचार्ट बना लें तथा इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाय। तत्पश्चात जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धोपाप धाम स्थित मन्दिर का पूजन-अर्चन किया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड लम्भुआ के धोपाप क्षेत्र दुबौली स्थित कमल सरोवर का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कमल सरोवर में पक्षियों को दाना चुगाया गया। जिलाधिकारी द्वारा कमल सरोवर का और सौन्दर्यीकरण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित प्रेरणा कैण्टीन का अवलोकन कर कैण्टीन के मेनू चार्ट के अनुसार स्वयं भुगतान कर नाश्ता किया गया। जिलाधिकारी महोदया ने समूह की महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उक्त कैण्टीन का विस्तार कर इसे और आगे बढ़ायें।
सुल्तानपुर-शुक्लहिया गांव में धमासा माता मंदिर पर लगा नल,काफी दिनों से चल रहा है खराब,डीपीआरओ बोले जल्द कराया जाएगा ठीक।