सुल्तानपुर-जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यगणों के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया प्रतिभाग।
मा0 जनपद प्रभारी मंत्री जी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यगणों के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया प्रतिभाग।
मा0 जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
जिलाधिकारी द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार प्रांगण में मा0 नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यगणों को दिलायी गयी शपथ।
सुलतानपुर 26 मई/मा0 मंत्री, प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाॅट माप विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री श्री आशीष पटेल जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मा0 प्रवीन कुमार अग्रवाल एवं मा0 सदस्यगणों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 प्रभारी मंत्री के साथ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, मा0 विधायक सदर (जयसिंहपुर) राज प्रसाद उपाध्याय, मा0 सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, अपना दल के जिलाध्यक्ष अभिनाश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। मा0 मंत्री जी का स्वागत नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया।
जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के नवनिर्वाचित मा0 अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा मा0 अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को शपथ लेने की बधाई व शुभकामनाएं दी गयी। उन्होंने सभी मा0 विधायको व जनप्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि मा0 अध्यक्ष एवं सदस्यगणों से यह अपेक्षा है कि शहर का समुचित विकास करेंगे। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर खुशनुमा मौसम होने के लिये प्रकृति को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 की ओर से यहा उपस्थित सभी आम जनमानस का हम आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने मतदान कर हमारे अध्यक्ष व सदस्यगणों को निर्वाचित किया है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि सुलतानपुर के विकास के लिये प्रभारी मंत्री के रूप में मेरा पूरा योगदान रहेगा। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभी सदस्यगणों को उनके उत्तरदायित्व का एहसास कराया। तत्पश्चात मा0 मंत्री, प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाॅट माप विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में सभी भाजपा व अपना दल के जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात की गयी।
तत्पश्चात मा0 जनपद प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में उपर्युक्त मा0 जनप्रतिनिधियों, मा0 विधायक इसौली मो0 ताहिर खां व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा मा0 मंत्री जी का स्वागत बिजेथुआ महावीरन की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया गया। उक्त बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य जनपद स्तरीय सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में विकास कार्यों की प्रगति पुस्तिका के सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी के समक्ष विभागवार प्रजेंटेशन मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा किया गया। बैठक में महत्वपूर्ण बिन्दु यथा- राज्य भू-जल संरक्षण मिशन, सिंचाई एवं जलसंसाधन, ऊर्जा विभाग, लो0नि0वि0, सेतुओ का निर्माण, कृषि विभाग, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज, नगर विकास, ग्राम विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य एवं रसद जैसे अन्य महत्वपूर्ण विभाग रहे।
मा0 मंत्री जी द्वारा सूक्ष्म लघु एवं सिंचाई विभाग के अभियन्ता को विभाग से सम्बन्धित सूचनाएं मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध न कराने के लिये कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी तथा उन्हें स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा लो0नि0वि0 से संचालित सड़क योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 के उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी को उन्हें स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारी से लो0नि0वि0 में 10 लाख से नीचे के कितने बाॅण्ड बनाये गये हैं उसका डाटा प्राप्त करें तथा पुरानी सड़को का जीर्णोद्धार कब हुआ तथा वर्तमान स्थिति क्या है यह भी जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि तहसील को तहसील से जोड़ने की 2 लेन सड़क की व्यवस्था उ0प्र प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी है, क्या आपने उसका कोई डी.पी.आर. बनाकर प्रस्ताव शासन को भेजा है। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्युत सप्लाई का रोडमैप बनाकर सभी मा0 विधायकों को उपलब्ध करायें। उन्होंने सेतु निर्माण की समीक्षा के दौरान सभी कुल चार दीर्घ सेतुओं के निर्माण कार्य की जाॅच मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में एक तकनीकी टीम गठित कर, कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त विभाग से सम्बन्धित सभी संचालित योजनाओं की जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा विभाग से सम्बन्धित होने वाले कार्यों का उद्घाटन, शिलान्यास, प्रमाण पत्र वितरण सहित आदि समारोहों में सम्बन्धित मा0 जनप्रतिनिधियों को बुलाने हेतु निर्देशित किया।
मा0 मंत्री जी ने लाॅ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस आम जनता व जनप्रतिनिधियों से सहजता के साथ बरताव करें, ऐसा माहौल बनायें। मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी जसजीत कौर की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने अधीनस्थ अधिकारियों पर कड़ाई से पेश आने व उनके कार्य प्रणाली में सुधार लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी द्वारा मा0 मंत्री जी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया। उन्होंने कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा सुझाये गये महत्वपूर्ण बिन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा तथा अगली समीक्षा बैठक में बेहतर परिणाम परिलक्षित होंगे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कहकशाॅ अंजुम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0), कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।