- Advertisement -

सुल्तानपुर सीएमओ द्वारा पांच साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर”पोलियो अभियान” का किया गया शुभारंभ।

0 98

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 0-5 साल के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर”पोलियो अभियान” का किया गया शुभारंभ।

जनपद के सभी पोलियो बूथों पर 0-5 साल के बच्चों को पिलाई गई पोलियो ड्रॉप।

- Advertisement -

- Advertisement -

       सुलतानपुर 28 मई/ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डी. के.त्रिपाठी द्वारा जिला अस्पताल में अपने हाथों से बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर "पोलियो अभियान" का   ‌ शुभारंभ किया गया।इसी प्रकार जनपद के विभिन्न केंद्रों पर पोलियो ड्रॉप पिलाई गई तथा बूथों पर समस्त नियुक्त कर्मचारी उपस्थित रहें।
 जनपद सुलतानपुर में कुल 0-5 साल तक के बच्चों की संख्या-367317 के सापेक्ष 164283(44.70 प्रतिशत) बच्चों को पोलियो ड्राप पिलया गया।
          मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया है कि सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का लाभ उठायें एवं पल्स पोलियो ड्राप 0-5 वर्ष तक के बच्चों को शतप्रतिशत पिलाने में सहयोग करें।

……………………………………………………….
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

https://you
जनपद के गांवो में खेल मैदान की तैयारियां युद्धस्तर शुरू,डीएम ने के.डी न्यूज़ से मुलाकात के दौरान दी जानकारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.