- Advertisement -

सुल्तानपुर-मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार प्रोत्साहन योजना से सम्मानित हुई ग्राम पंचायत हलियापुर।

0 63

मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार प्रोत्साहन योजना से सम्मानित हुई ग्राम पंचायत हलियापुर

सुल्तानपुर- विकास के पैमाने पर खरा उतरने वाली बल्दीराय ब्लाक की ग्राम पंचायत हलियापुर को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत जिले में प्रथम स्थान मिला है। चयनित पंचायत हलियापुर को 11 लाख रुपये नकद राशि बतौर पुरस्कार भी मिली।प्रदेश सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो चुकी ग्राम पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरू की गई थी। आवेदन के दौरान ओडीएफ के साथ-साथ साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम,गांव प्रत्येक बच्चे व गर्भवती का शत-प्रतिशत टीकाकरण, सरकारी विद्यालयों में नियमित एमडीएम (मध्याह्न भोजन), आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे नियमित पोषाहार पाते हो समेत 32 बिदुओं पर रिपोर्ट भरना था।इसमें हलियापुर ग्राम पंचायत खरी उतरी है।हलियापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह उर्फ गब्बर ने बताया कि प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार की धनराशि खाते में भेजी गई है। खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ने बताया कि प्रधानों के बीच विकास कार्य को लेकर प्रतिस्पर्धा हो और वह बेहतर काम करें। इसके चलते यह योजना चलाई जा रही है। प्रथम स्थान पाने वाली ग्राम पंचायत हलियापुर को मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार प्रोत्साहन योजना के तहत 11 लाख रुपये पुरस्कार मिला है।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-कांग्रेसियों ने सहाबाबाद की घटना को लेकर की श्रद्धांजलि सभा। https://awadhit

Leave A Reply

Your email address will not be published.