- Advertisement -

सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 69

प्रेस नोट संख्या-156
दिनांक- 04.06.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 180/2023 धारा 3/5/8 गो0 वध निवारण अधि0 थाना गोसाईगंज सुलतानपुर मे वांछित अभियुक्त रमजान पुत्र यूसूफ नि0ग्राम नया पूरवा फरीदीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभि0 उपरोक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

गिरफ्तार अभि0-
अभियुक्त रमजान पुत्र यूसूफ नि0ग्राम नया पूरवा फरीदीपुर थाना गोसाईगंज जनपद

- Advertisement -

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र, पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 198/2023 धारा 3/5-क/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत है । अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. पुनपुन उर्फ रोहित पुत्र नजर अली नि0 बेरामारूफपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र 26 वर्ष
  2. मटरू पुत्र मुबारक नि0 कुम्हऊ पलियागोलपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र 51 वर्ष

पुलिस टीम –

- Advertisement -

  1. प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह
  2. उ0नि0 कृष्णा प्रसाद वर्मा
  3. हे0का0 सुशील मौर्या
  4. का0 नवीन कुमार

थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/23 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण 1. राजा राम उर्फ पुत्र भवानीदीन निवासी ग्राम अढ़नपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, 2. संजय कुमार पुत्र अलगू राम निवासी ग्राम पूरे गनेशदीन थाना जामो जनपद अमेठी, 3. संजय कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम पूरे निधि कटारी थाना जामो जनपद अमेठी व बरामदशुदा 03 अदद सोलर पैनल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तारी का स्थान– आमघाट पुल
बरामद सम्पत्ति– 03 अदद सोलर पैनल

गिरफ्तारकर्ता टीम– उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह
कां0 अनूप कुमार
कां0 धनन्जय गुप्ता
कां0 रामबली राम

सुल्तानपुर-दिव्यांग बेटी के पिता के लिए वरदान साबित हुए भाजपा नेता। https://awadhitak.com/?

Leave A Reply

Your email address will not be published.