सुल्तानपुर- प्रधान ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।कहा हमने नहीं निकाला मृतक के खाते से पैसा करा लीजिए जांच।

0 216

सुल्तानपुर- प्रधान ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।कहा हमने नहीं निकाला मृतक के खाते से पैसा करा लीजिए जांच।कुड़वार ब्लाक के बहमरपुर गांव में मृतक श्रमिक के खाते से पैसा निकालने के मामले में नया मोड़ आ गया है। विकास भवन में बैठक के बाद बाहर निकलती डीएम जसजीत कौर और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक से प्रधान राम कुमार कश्यप और उनके प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी ने मिलकर कहा कि हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। श्रमिक जो मृतक हो चुका है।उसके खाते का विवरण ज्ञापन के साथ सौंपते हुए प्रधान ने कहा कि आप पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करा लीजिए। बीते 3 साल में खाते से कोई पैसा नहीं निकाला गया है। राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते विपक्षी हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।


डीएम जसजीत कौर ने के.डी न्यूज़ यूपी के माध्यम से की अपील,लग रहे विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारियों का मुफ्त में होगा इलाज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.