- Advertisement -

सुल्तानपुर-किसान दिवस का हुआ आयोजन,किसान हित में संचालित योजनाओं तथा उनकी समस्याओं का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निराकरण।

0 52

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।
————————————-
सुलतानपुर – जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में माह जून के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित किसानों को किसान हित में संचालित योजनाओं की जानकारी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।, जिसमें मुख्य समस्याएं नहरों में पानी पहुंचाने, अवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षित करने, बिजली, नलकूप आदि विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
जिलाधिकारी महोदया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 10 दिवस के अन्दर करना सुनिश्चित करें एवं संबंधित किसानों को उनकी समस्या के समाधान का निस्तारण से उनको अवगत करा दिया जाय
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारे लाल, दीपचन्द चौरसिया उप संभागीय कृषि प्रसार सदर सहायक निबन्धक सहकारी समितियॉ सुलतानपुर, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड- 16, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत खण्ड प्रथम, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक, हृदयराम वर्मा, सत्य नरायण तिवारी व जगदीश सिंह, शिवपाल सिंह ऊर्फ गांधी सिंह आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-वाराणसी नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी ने लिखा पत्र।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.