सुल्तानपुर ब्रेकिंग-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने युवाओं से किया आह्वान।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का युवाओं से आह्वान। सुबह जल्दी उठकर जीवनशैली में शामिल करें योग, रहें निरोग। काबा में बीजेपी के खिलाफ दुआ मांगने के वायरल वीडियो पर बयान से बचते रहे मंत्री आशीष पटेल। डीएम जसजीत कौर ने वैलनेस सेंटर के जरिए साल भर योग घर घर पहुंचाने का किया वादा। शहर के पर्यावरण पार्क में विधायक विनोद सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष आरए वर्मा की उपस्थिति में हजारों की संख्या में लोगों ने अपनाया योग। योगाभ्यास में ठहाका लगाने में मंत्री विधायक रहे आगे, प्रशासनिक अफसरों की नहीं निकली हंसी।
सुल्तानपुर-किसान दिवस का हुआ आयोजन,किसान हित में संचालित योजनाओं तथा उनकी समस्याओं का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निराकरण।