सुलतानपुर- कुत्ते ने दो किशोर व एक अधेड़ युवक को काट कर किया लहूलुहान।
सुलतानपुर- कुत्तो ने दो किशोर व एक अधेड़ युवक को नोंच किया जख्मी।बल्दीराय थाना क्षेत्र के अरवल गांव में दो किशोर व एक अधेड़ युवक पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने दो किशोर व एक अधेड़ को नोंच कर घायल कर दिया। यह देख लोग दौड़े। उन्होंने किसी तरह कुत्ते को भगाया। दोनों किशोर व अधेड़ युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में भर्ती कराया गया है। कुत्ते को पागल बताया जा रहा है।अरवल गांव निवासी हिमांशु (11) वर्ष पुत्र ललित व फरहान (14) वर्ष पुत्र गुलफाम व संभू पाल (50) वर्ष पर हमला कर दिया।किशोर के चिल्लाने पर लोग बचाने दौड़े। तब तक कुत्ते ने उसे बुरी तरह नोंच कर जख्मी कर दिया। कुत्तो को भगाने के बाद लोगों ने तीनों को सीएचसी बल्दीराय में भर्ती कराया है।
सुल्तानपुर पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।