- Advertisement -

सुल्तानपुर- रेलवे ट्रैक मेंटेनर सुरक्षा संवाद का हुआ आयोजन,

0 79

रेलवे ट्रैक सुरक्षा संवाद में रेल कर्मियों ने सीखे सेफ्टी के सूत्र, ताकि सुरक्षित रहे रेल मुसाफिरों की जिंदगी

सुल्तानपुर : शाखा में ट्रैक मेंटेनर सुरक्षा संवाद का आयोजन बारात घर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मंडल मंत्री कामरेड आर के पांडे ,वरिष्ठ मंडल अभियंता चतुर्थ श्री विवेक कुशवाहा ,सहायक मंडल मंत्री एवं मंडल युवा प्रभारी कामरेड सुधीर तिवारी ,मंडल युवा संयोजक कामरेड रंजन सिंह, मंडल उपाध्यक्ष कामरेड असीम सज्जाद ,मंडल सहसंयोजक एवं सहायक मंडल मंत्री कामरेड सुधांशु तिवारी उपस्थित रहे .
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कामरेड यस की प्रजापति ने और संचालन शाखा मंत्री कामरेड एस सी द्विवेदी ने किया किया .
सम्मेलन में ट्रैक मेंटेनर श्री राम जी दीक्षित ,श्री रंजीत कुमार ,श्रीयुत श्रीकांत कुमार ने ट्रैक मेंटेनर की समस्याओं उनकी परेशानियां एवं आवश्यकता के बारे में बताने का कार्य किया . कार्यक्रम में काम सुधीर तिवारी ,कामरेड रंजन सिंह ने एआईआरएफ द्वारा ट्रैक मेंटेनर के लिए किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया .
मंडल मंत्री कामरेड आर के पांडे ने प्रतिदिन ट्रैक मेंटेनर की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया एवं अभी तक ट्रैक मैनर्स के पक्ष में यूनियन द्वारा करवाए गए कार्यों का विस्तार से वर्णन किया . कार्यक्रम में सहायक शाखा मंत्री श्री केशव गुप्ता, श्री हिमांशु चौबे ,उपाध्यक्ष श्री यशवंत सिंह ,बीएस मीना, श्री केसी मीणा श्री ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव कामरेड अमरेंद्र यादव कामरेड केदार सिंह कामरेड संदीप यादव कामरेड राकेश मणि यादव कामरेड संजय पांडे समस्त सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर डीपीआरओ का सख्त एक्शन,तीन साल से जमे पंचायत अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया बड़ा बदलाव।

Leave A Reply

Your email address will not be published.