सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।
प्रेस नोट संख्या-183
दिनांक- 11.07.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
थाना धम्मौर
1. थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 147/2023 धारा 452/376D/506 भादवि भादवि थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित 1. रिंकू पुत्र काशी निवासी ग्राम भांटी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
नाम पता अभियुक्तगण – 1. अभियुक्त 1. रिंकू पुत्र काशी निवासी ग्राम भांटी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
गिरफ्तारी का स्थानः- नरही पुल के पास थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
- प्र0नि0 श्याम सुन्दर
- का0 दुर्गेश भारती
- का0 मयंक शुक्ला
थाना धम्मौर
- थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 276/22 धारा 368 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त शिव कुमार पुत्र रामसुमेर निवासी कुट्टा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को न्यायहित में गिरफ्तारी आवश्यक है । अतः कारण से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्तगण – 1. अभियुक्त शिव कुमार पुत्र रामसुमेर निवासी कुट्टा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थानः- अभियुक्त का घर ग्राम कुट्टा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः- - नि0 यदुवीर सिंह
- का0 कोमल प्रसाद
थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. अखिलेश कुमार यादव उर्फ रवि यादव पुत्र जगराम यादव उम्र करीब 30 वर्ष निवासी गोविन्दपुर पूरे लोचई थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर हालपता ग्राम लोहंगी थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को ब्लाक धनपतगंज से एक अदद तमंचा .12 बोर नाजायज मय एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर सहित पकडा गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 92/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने का स्थान– ब्लाक धनपतगंज व बेनीपुर मोड से 100 कदम बेनीपुर गांव की तरफ रोड से दाहिने तरफ कच्चे में थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
बरामदगी– अभियुक्त से एक अदद तमंचा .12 बोर नाजायज मय एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर
पुलिस टीम –
- प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पाण्डेय
- उ0नि0 प्रशान्त शर्मा
- का0 आजम अली
- का0 विवेक कुमार
- का0 अवनीश भारती
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना चाँदा से 04, थाना कोतवाली देहात से 04, थाना कूरेभार से 01, कुल 09 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
सुल्तानपुर-पुलिस बनकर कंटेनर ड्राइवर से लूटी थी नगदी, हुए गिरफ्तार।