सुल्तानपुर-कूरेभार थाना परिसर पर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
कूरेभार थाना परिसर पर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
कांवड़ यात्रा व मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
कूरेभार सुल्तानपुर
सावन माह के आगामी त्योहारों कांवड़ व मुहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक रविवार की शाम 4 बजे कूरेभार थाना परिसर पर एसडीएम सदर सीपी पाठक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में लगने वाले ताजिया के सम्बंध में तजियादारों से जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप आपसी सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की।इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा व जलूस के सम्बंध में जानकारी लेते हुए जलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की।इस मौके पर सीओ रमेश ने कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें,किसी भी समस्या पर तुरंत पुलिस को सूचित करें,पर्व को एक दूसरे की कद्र की भावना से मनाए।बैठक में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव,उपनिरीक्षक श्री राम मिश्रा,दीवान विनोद पाण्डये,राजेश सिंह,राधेस्याम वर्मा,सुजीत कसोधन,मो0 असलम खान,नीतीश अग्रहरि,मो0 चुन्ननन,ओम प्रकाश दूबे, सुनील वर्मा,राम सुरेश वर्मा,सुरेश कसौधन,बब्बू खान सहित बड़ी संख्या में तजियादार,कांवड़ संघ के पदाधिकारी व क्षेत्रीय संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
सुल्तानपुर-एसडीएम विदुषी सिंह की अध्यक्षता में मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई पीस कमेटी की बैठक