सुल्तानपुर-जल जीवन मिशन के अन्तर्गत डीएम व सीडीओ ने कराये जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की आयोजित।
हर घर नल हर घर जल योजना को अफसरों को डीएम का अल्टीमेटम : क्षतिग्रस्त सड़कों को कराएं दुरुस्त
सुलतानपुर 25 जुलाई/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कराये जा रहे कार्यों की प्रगति यथा- आवंटित रा0ग्रा0 लक्ष्य 1628 है, कुल पेयजल योजनाओं की सं0 559 है, जिसमें 604 पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है, पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी 604 पर किया जा रहा है। बैठक में कार्य की प्रगति क्षतिग्रस्त सड़कों पर पुर्ननिर्माण व पाइप लाइन बिछाने की प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी फर्मों को पाइप लाइन बिछाने हेतु क्षतिग्रस्त मार्गों को शीघ्र ठीक कराते हुए पुर्नस्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी कार्यदायी संस्थाओं से सम्पर्क कर माह अगस्त में कम से कम 10 पेयजल योजनाओं का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर हमें सूचित करें। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान में 46 पेयजल योजनाओं पर भूमि विवाद है, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र निस्तारित कराने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये गये, ताकि समस्त पाइप पेयजल योजनाओं का शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि सभी गठित पेयजल समितियाँ जिनका खाता अभी तक नहीं खुला है, उनका खाता यथाशीघ्र संचालित किया जाय।
सुल्तानपुर-ढाबे पर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी,ड्राइवर ने पुलिस को दी सूचना।