- Advertisement -

सुलतानपुर। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में कादीपुर शिफ्ट हुआ सीनियर डिविजन।

0 95

सुलतानपुर। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में कादीपुर में तमाम विवादों के बीच शिफ्ट सिविल जज (सीनियर डिविजन)/ फास्ट ट्रैक कोर्ट का जज क्षितिज पांडेय को मिला प्रभार

हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में न्यायाधीश क्षितिज पांडेय का सुलतानपुर जिला न्यायालय से कादीपुर कोर्ट पर हुआ ट्रांसफर,क्षितिज पांडेय के स्थान पर अब तक एसीजेएम तृतीय रही श्रीमती सिद्दीकी साईमा जर्रार आलम को मिला जिला न्यायालय स्थित सिविल जज (सीनियर डिविजन)/ फास्ट ट्रैक कोर्ट का प्रभार

- Advertisement -

- Advertisement -

अब कादीपुर में शिफ्ट सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/फास्ट ट्रैक कोर्ट में ही चलेगी सम्बंधित परगना के मामले की सुनवाई,देखना है अध्यक्ष व महासचिव क्या लेते हैं फैसला,सुलतानपुर के अधिवक्ता संगठन के लिए बनी बड़ी चुनौती

हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में एडीजे नवनीत कुमार गिरी का ट्रांसफर अन्य जनपद में होने की वजह से जजों के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल

अब ट्रांसफर जज नवनीत कुमार गिरी के स्थान पर एडीजे चतुर्थ रहे अभय श्रीवास्तव देखेंगे एडीजे तृतीय कोर्ट का प्रभार,वहीं अभय श्रीवास्तव के स्थान पर एडीजे अष्टम रहे त्रिभुवन नाथ पासवान एडीजे चतुर्थ कोर्ट का संभालेंगे कार्यभार

Leave A Reply

Your email address will not be published.