सुल्तानपुर-एसडीएम सदर पर ₹10 के भ्रष्टाचार का इल्जाम आरटीआई एक्टिविस्ट ने लगाया , डीजीपी से मुकदमा दर्ज कराए जाने की करी मांग।
एसडीएम सदर पर ₹10 के भ्रष्टाचार का इल्जाम, डीजीपी से मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग
सुल्तानपुर : जन सूचना में पोस्टल आर्डर के लिए ₹10 नगद धनराशि में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जन सूचना अधिनियम के शुल्क के रूप में यह धनराशि पक्षकार रामानंद मिश्रा निवासी पूरे चेरे मिश्र का पुरवा भंडरा थाना कुड़वार द्वारा 25 मार्च 2023 को दिया गया था। आरोप के अनुसार ₹10 की नकद धनराशि विनियमित क्षेत्र के कर्मचारी जेपी सिंह ने हजम करते हुए उक्त प्रक्रिया को नहीं अपनाया गया था। जिसको मुद्दा बनाते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट रामानंद मिश्रा ने पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को प्रार्थना पत्र देकर एसडीएम सदर सीपी पाठक पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। आरोप है कि एसडीएम ने कर्तव्य का उल्लंघन करते हुए राजकीय कोष को क्षति पहुंचाई है। एसडीएम सदर सीपी पाठक का कहना है कि प्रकरण मेरी जानकारी में नहीं है। जानकारी के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जा सकेगा।
सुलतानपुर- स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित राम उजागर के गांव जाएगी मातृभूमि सेवा संस्था ,जल्द ही करेगी विजेता को सम्मानित।