सुल्तानपुर जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट।
प्रेस-नोट 222
दिनांक- 16.08.2023
जनपद सुलातनपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा द्वारा चेकिंग के दौरान सेमरीराजापुर नहर पुलिया के पास से अभियुक्त 1.विपिन सिंह पुत्र केसरी प्रसाद सिंह नि0 ग्राम गुलालपुर थाना चाँदा जिला सुलतानपुर को हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्गण के पास से एक अदद चोरी की सुपर स्पलेन्डर मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट जिसका नम्बर ई0चालान सरकारी ऐप के माध्यम से पता करने पर यूपी 44 ए0क्यू0 7448 बरामद की गयी तथा अभियुक्त को हिरासत पुलिस मे लेकर जेल भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – विपिन सिंह पुत्र केसरीप्रसाद सिंह नि0 ग्राम गुलालपुर थाना चाँदा जनपद सुलतानपुर
बरामदगी- एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल सुपर स्पलेन्डर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 बबलू जायसवाल
2.उ0नि0 महेन्द्र सरोज
- का0 नमित कुमार
4.का0 विजय कुमार
थाना बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त (1) अमन पाठक पुत्र शेर बहादुर उर्फ झिगई पाठक पुत्र निवासी ग्राम डुहिया थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष थाना बल्दीराय सुलतानपुर को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 307/2022 धारा 457/380 भादवि0 व मु0अ0सं0 86/23 धारा 380,411 भादवि0 मे गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – (1) अमन पाठक पुत्र शेर बहादुर उर्फ झिगई पाठक पुत्र निवासी ग्राम डुहिया थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष
बरामदगी– अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 700 रूपये बरामद होना
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 307/22 धारा 457,380 भादवि0 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 86/23 धारा 380,411 भादवि0 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 119/23 धारा 379 भादवि0 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 161/23 धारा 379 भादवि0 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 154/23 धारा 147,148,323,427,452,504,506 भादवि0 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम – - उ0नि0 अशोक कुमार गौड
- का0 कृष्ण कुमार
- का0 पवन कुमार
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौंदीकला से 12, थाना धम्मौर से 02, कुल 14 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।
सुल्तानपुर-प्रत्येक स्कूल में एक्सपर्ट मनोवैज्ञानिक काउन्सलर की तैनाती होना सुनिश्चित करे प्रशासन- नीलिमा सेठ