- Advertisement -

सुलतानपुर/बाराबंकी/लखनऊ। करीब सवा ग्यारह महीनें से लापता पुलिस इंस्पेक्टर नीशू तोमर मामले में हाईकोर्ट अपना सकती है कड़ा रुख।

0 91

सुलतानपुर/बाराबंकी/लखनऊ। करीब सवा ग्यारह महीनें से लापता पुलिस इंस्पेक्टर नीशू तोमर से जुड़ी हैबियस कार्पस एवं अपहरण व साजिश से जुड़ी दोनों याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए लगी चार सितम्बर की तारीख,करीब आठ महीनें के लम्बे समय बाद केस लिस्टिंग होने की सूचना से पुलिस मकहमे की उड़ी नींद,इंस्पेक्टर नीशू का ठिकाना बताने के लिए जिस पुलिस को हाईकोर्ट से करीब नौ माह पहले मात्र 30 दिन का मिला था समय,नीशू को कई माह बाद भी न ढूढ़ पाने वाली वह पुलिस हाईकोर्ट में अब क्या देगी जवाब, मामले में हाईकोर्ट अपना सकती है कड़ा रुख,विभाग को कटघरे में खड़ा करने वाले जिम्मेदार पुलिस अफसरों पर वर्तमान डीजीपी भी ले सकते है कड़ा एक्शन,चार सितम्बर को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद सब कुछ साफ,बढ़ सकती है जिम्मेदारो की मुश्किलें

- Advertisement -

22 सितम्बर 2022 को पुलिस अभिरक्षा में जाने के बाद लापता इंस्पेक्टर नीशू तोमर की पत्नी कुसुम ने हाईकोर्ट में हैबियस कार्पस के अलावा नीशू के अपहरण की एफआईआर पर कोई कार्यवाही न होने एवं निष्पक्ष तफ़्तीश समेत अन्य मांगों को लेकर दाखिल की थी याचिका,मिली जानकारी के मुताबिक दूसरी याचिका में कुछ वीडियो क्लिप भी की गई है दाखिल,हाईकोर्ट ने प्रकरण को ‘वेरी सिरियस मैटर’ बताते हुए दोनों याचिका की सुनवाई एक साथ करने के लिए तय की थी तारीख,दोनों याचिका पर एक साथ बीते नौ जनवरी को होनी थी सुनवाई,पर डेट पर सुनवाई का क्रम न आ पाने की वजह से पड़ गई थी बाधा,तब से करीब आठ महीने से लटकी पड़ी थी मामले की सुनवाई,जब तक हाईकोर्ट में केस की नहीं हो रही थी लिस्टिंग,तब तक पुलिस लेती रही राहत की सांस,पर अब देखना है कि पुलिस कोर्ट में क्या बनाती है बात

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.