सुल्तानपुर ब्रेकिंग-करंट की चपेट में आने से 20 वर्षीय विवाहिता की हुई मौत।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-करंट की चपेट में आने से विवाहिता की हुई मौत। 20 वर्षीय विवाहिता को झुलसी अवस्था में ले जाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल । जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान घोषित किया विवाहिता को मृत। खुशबू शुक्ला पत्नी लक्ष्मण शुक्ला निवासी पंडित के पूर्व ग्राम रवैया पश्चिम थाना कुड़वार के रूप में मृतक की पहचान। कुड़वार थानाध्यक्ष गौरीशंकर पाल बोले , डेड बॉडी भेजी जा रही पोस्टमार्टम के लिए। पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी आवश्यक विधि कारवाई।
सुलतानपुर-पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ आप सभी को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराना है।-सीडीओ अंकुर कौशिक।