- Advertisement -

सुलतानपुर-क्षयरोगियों को गोद लेकर उन्हें दीजिए अपनेपन का एहसास:डाॅ.ओपी चौधरी।

0 66

क्षयरोग को जड़ से समाप्त करने के लिए धर्मगुरुओं के साथ लिया संकल्प

क्षयरोगियों को गोद लेकर उन्हें दीजिए अपनेपन का एहसास:डाॅ.ओपी चौधरी

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी पदभार ग्रहण करते ही पूरे वेग से विभाग के ढीले नट-बोल्ट कसने में लगे हुए है,अपने कार्यालय से लेकर पीएचसी/सीएचसी का औचक नीरिक्षण करना,अनुउस्थित मिलने पर वेतन रोकना,शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में गति लाना डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी की हाॅवी में शामिल है,इसी क्रम को आगे बढा़ते हुए सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने जिले के गणमान्य व धर्मगुरुओं के साथ क्षयरोगियों की देखभाल,उन्हें गोद लेने के संबध में एक बैठक का सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजन किया गया,जिसमें डिप्टी सीएमओ डाॅ.लालजी,डाॅ.अब्दुल मुजफ्फर नजीब,डाॅ.संजय गुप्ता,डाॅ.डीएस मिश्रा,क्षयरोग परिक्षण अधिकारी सुरेश जी,संतोष यादव डीपीएम,प्रदीप तिवारी डब्ल्यूएचओ सहित समाजसेवी व धर्मगुरु मौजूद रहे,मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया की भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2025 तक देश को टीबी रोग से मुक्त करना है,उन्होनें कहाकि टीबी की जांच एवं उपचार जनपद के समस्त सामुदायिक /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर निशुल्क किया जाता है,तथा प्रत्येक माह की 15 तारीख को एकीकृत निःक्षय दिवस मनाया जाता है,जिसमें एचडब्लयूसी पर कार्यरत सीएचओ द्वारा टीबी के लक्षण वाले मरीजों का नमूना प्राप्त कर जांच किया जाता है,और टीबी के सभी मरीजों की प्राईवेट/पब्लिक की सूचना निःक्षय पोर्टल पर अनिवार्य रुप से अंकित किया जाता है,साथ ही प्रत्येक क्षयरोगियों को 500 रू. डीबीटी के माध्यम से निःक्षय पोषण योजना के अंतर्गत भुगतान किया जाता है,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की बिगडी हुई टीबी की जांच जनपदद में सिर्फ सीबीनाॅट विधि से जिला चिकित्सालय के कक्ष संख्या 21 तथा ट्रूनाॅट विधि से लंभुआ,दोस्तपुर,जयसिंहपुर, कुरेभार,बल्दीराय तथा कुड़वार में किया जाता है,सीएमओ डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने धर्मगुरु व समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों से अपील करते हुए कहाकि आपलोग क्षयरोगियों को गोद लेकर उनका मनोबल बढाने तथा जनपद को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें,उक्त अवसर पर वरि.पत्रकार एवं समाजसेवी अनिल द्विवेदी,अब्दुल सत्तार सहित सभ्रांत लोग बैठक में मौजूद रहें।

यूपी में संगठन विस्तार के लिए एनयूजे उत्तर प्रदेश सक्रिय,सुलतानपुर जनपद में हुई संगठन की बैठक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.