सुलतानपुर-डीएम ने कादीपुर में हुए विवाद की निष्पक्ष जाॅच हेतु तीन सदस्यीय जाॅच कमेटी का किया गठन।
जिलाधिकारी द्वारा श्री रामदेव इण्टर कालेज मुस्तफाबाद सरैया कादीपुर में हुए विवाद की निष्पक्ष जाॅच हेतु तीन सदस्यीय जाॅच कमेटी का किया गया गठन।
सुलतानपुर 07 सितम्बर/सोशल मीडिया में वायरल खबर- श्री रामदेव इण्टर कालेज मुस्तफाबाद सरैया, तहसील कादीपुर, सुलतानपुर में प्राचार्य एवं शिक्षक के बीच हुए विवाद व छात्रों द्वारा अधिक फीस वसूले जाने के कारण प्राचार्य एवं शिक्षक को पीटे जाने पर शिक्षक के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर की निष्पक्ष जाॅच के सम्बन्ध में मा0 अध्यक्ष, शिक्षक संघ, जिला मंत्री उ0मा0शि0 संघ द्वारा जिलाधिकारी महोदया, सुलतानपुर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा घटना की निष्पक्ष जाॅच हेतु तीन सदस्यीय जाॅच कमेटी का गठन किया गया है। उक्त जाॅच कमेटी में जिला विद्यालय निरीक्षक सुलतानपुर, उप जिलाधिकारी कादीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर को नामित किया गया है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा उक्त जाॅच समिति को निर्देशित किया गया है कि संयुक्त रूप से घटना स्थल पर जाकर घटना से जुड़े सभी पक्षों का कलमबद्ध बयान लेते हुए निष्पक्ष गहन जाॅच आख्या यथाशीघ्र कल तक मुझे उपलब्ध करा दें, जिससे दोषियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा सके।
सुलतानपुर-गोशाला में मिली बड़ी लापरवाही मामले में बीडीओ के बाद ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड व प्रधान को नोटिस।