सुलतानपुर-ब्लॉक प्रमुख प्रमुख प्रतिनिधि एवम बीएसए द्वारा बीआरसी दूबेपुर में किया गया कायाकल्पित कक्ष का लोकार्पण।
ब्लॉक प्रमुख प्रमुख प्रतिनिधि एवम बीएसए द्वारा बीआरसी दूबेपुर में किया गया कायाकल्पित कक्ष का लोकार्पण।
ब्लॉक संसाधन केंद्र दूबेपुर में जर्जर कक्ष का कायाकल्प ब्लॉक प्रमुख माननीया श्रीमती शिल्पा सिंह के आदेेश के क्रम में जेई आरईएस राधेश्याम यादव की देखरेख में कराया गया। कायाकल्पित कक्ष का लोकार्पण आज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि माननीय अखिलेश सिंह “डिंपल” एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीपिका चतुर्वेदी द्वारा फीता काट कर किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने बताया कि विकास खंड के विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य 94 ग्राम पंचायतों में पूर्ण हो गया है।तथा कुछ ही विद्यालयों गतिमान है, उन्हे भी शीघ्र ही पूर्ण करा दिया जाएगा। बीएसए ने लोकार्पण के बाद विकास खंड के समस्त संकुल शिक्षकों, एसआरजी एवम एआरपी के साथ बैठक करके विकास खंड को शीघ्र निपुण बनाए जाने के निर्देश दिए। बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरिया में सर्वाधिक छात्र उपस्थिति केलिए प्रदीप श्रीवास्तव एवम कंपोजिट विद्यालय कटावां की मिनी पाण्डेय एवम वहां के प्रधानाध्यापक डा बृजेश सिंह के नेतृत्व में को छात्रों को निजी व्यय पर कराए गए शैक्षिक भ्रमण पर एवम अच्छे कार्य के लिए प्रधानाध्यापक मजीद को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी बीपी यादव ने बताया कि दूबेपुर में 30 विद्यालय सक्षम श्रेणी में, 91मध्यम श्रेणी तथा अवशेष 27 विद्यालय संघर्षशील श्रेणी में हैं। माह दिसंबर 2023 तक निपुण लक्ष्य प्राप्त करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। बैठक में प्रभारी डीसी निर्माण उपेंद्र सिंह बीडीसी श्रीमती कौशल्या देवी एसआरजी सुनील सिंह व तनुजा पाण्डेय एआरपी डा जलालुद्दीन आलोक सिंह राघवेंद्र सिंह पंकज सिंह नोडल शिक्षक संकुल बजरंग यादव रमेश तिवारी केडी सिंह आरिफ प्रदीप फिरोज राजनाथ मो खालिद सुजीत सिंह सत्येंद्र सिंह राजीव मिश्रा खादिम अवधेश रचना तिवारी मिनी पाण्डेय शाहबानो अमिता आमरीन शिल्पी राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे। बीआरसी स्टाफ में गौरव मोनू प्रवीण योगेंद्र राकेश इरफान दिलशाद उमाकांत का भरपूर सहयोग रहा।