- Advertisement -

सुलतानपुर-विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, विद्युत फाल्ट ठीक करते समय अचानक चल गई लाईन।

0 82

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर। विद्युत फाल्ट ठीक करते समय अचानक बहाल हुई विद्युत सप्लाई। फाल्ट ठीक कर रहा ठेकेदार अनिल पांडेय उर्फ अन्नू का व्यक्ति झुलसा। टीजी 2 महेंद्र कुमार वर्मा की बताई जा रही लापरवाही। नगर के जिलाधिकारी आवास के पास चल रहा था विद्युत मरम्मत का कार्य। अबतक दर्जन भर से अधिक लोगों की अचानक सप्लाई शुरू होने से हो चुकी है मौत। अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद बोले, कराई जाएगी मामले में जांच, दोषी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई।
[अपडेट न्यूज़

- Advertisement -

- Advertisement -

                अचानक लाइन चालू होने से झुलसे कर्मचारी के मामले में TG2 महेंद्र कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है ।विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता पवन कुमार ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि दो सदस्यीय जांच कमेटी भी गठित कर दी गई है।

सांसद मेनका गांधी ने दौरे के पहले ही दिन गांवो में कलश यात्रा निकालकर घर-घर एकत्र किया मिट्टी व अक्षत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.