सुलतानपुर-दफ्तरों के देखरेख में कर्मियों का अहम योगदान- एडीजे
दफ्तरों के देखरेख में कर्मियों का अहम योगदान- एडीजे
- न्यायिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ।
सुल्तानपुर। चाहे जिस महकमें का दफ्तर हो उसके संचालन में कर्मियों की अहम भूमिका होती है।कर्मियों को अपने वर्किंग के साथ ही अफसरों के प्रति निष्ठावान होना चाहिए।ये बाते सिविल कोर्ट दीवानी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में विधिक साक्षरता शिविर के सचिव/एडीजे अभिषेक सिन्हा ने कही।
प्रभारी अधिकारी नजारत/एडीजे अभिषेक सिन्हा ने संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह में तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के कर्मचारी अनिल श्रीवास्तव, हरिराम यादव, बद्रीनाथ यादव, सेंट्रल नाजिर व सहायक नाजिर शिव मूरत कुशवाहा, वरिष्ठ लेखा लिपिक अरविंद श्रीवास्तव एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि दत्त मिश्रा एवं सचिव धर्मराज एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, कोषाध्यक्ष केसरी ओझा व समस्त पदाधिकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के उपस्थित रहे।
सुलतानपुर जिला कारागार में प्रशिक्षण के तहत कैदी बन रहे हैं हुनरमंद,जेल अधीक्षक ने बना दिया सुधार गृह, हो रही है चर्चा।