सुल्तानपुर- पुलिस मुठभेड़ में प्रतापगढ़ का लुटेरा जाबिर अली उर्फ गोलू गिरफ्तार।
सुल्तानपुर- पुलिस मुठभेड़ में प्रतापगढ़ का लुटेरा जाबिर अली उर्फ गोलू गिरफ्तार।क्राइम ब्रांच व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बदमाश को दबोचा।पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के पैर में लगी गोली।राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची पुलिस।अस्पताल में जारी है इलाज।पकड़े गए लुटेरे के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद।कोतवाली नगर के पुरानी हवाई पट्टी के पास हुई मुठभेड़।
[: प्रेस नोट
थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा आज दिनाँक 18.09.2023 को मु0अ0स0 0894/2023 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित चोरी किया गया 14 चक्का ट्रक वाहन सं0 UP 44 AT 1065, जो पयागीपुर चौराहा से चोरी हो गया था। आज थाना स्थानीय की पुलिस वाहन चेकिंग मे मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि चोरी किया गया ट्रक पुराना हवाई पट्टी के झाडियों के पास छिपाकर रखा गया है। अभियुक्तगण लेकर भागने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर थाना हाजा समस्त पुलिस बल व एसओजी टीम के साथ बने हवाई पट्टी पर मुखबिर के बताये गये निशादेही पर घेरने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण हम पुलिस वालों को देखकर जान मारने की नियति से फायर करने लगे अपने बचाव मे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल द्वारा भी फायर किया गया। जिसमे एक अभियुक्त घायल हो गया तथा दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1.जाबिर अली उर्फ गुल्लु पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम सहोदरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ
बरामदगी
1.एक अदद तमन्चा 315 बोर
- एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
- एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
- एक अदद चोरी गया ट्रक 14 चक्का वाहन स0 UP 44 AT 1065
अपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 170/2017 धारा 379/394/411/412/413/414 भादवि. भादवि0 थाना हथिगवा जनपद प्रतापगढ
मु0अ0सं0 29/2018 धारा 2/3 यू0पी0 गैगस्टर एक्ट थाना हथिगवा जनपद प्रतापगढ
मु0अ0सं0 602/2020 धारा 379/411 भादवि0 थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ
मु0अ0स0 110/2023 धारा 379/411/413/419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0नगर जनपद बस्ती
मु0अ0स0 894/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः - प्र0नि0 राम अशीष उपाध्याय मय हमराह पुलिस बल
- उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिह स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह
महिला आरक्षण बिल पर भाजपा का हैं निशाना कांग्रेस को श्रेय मिलने से दूर हैं हटना,देखे जबरदस्त (विश्लेषण)