सुलतानपुर-पुलिस ने स्मैक और चोरी की मोबाइल व बाइक के साथ एक गिरफ्तार।
सुलतानपुर- वाहन चेकिंग के दौरान बल्दीराय पुलिस ने चोरी की बाइक,मोबाइल और स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी पर बल्दीराय,कोतवाली नगर,धम्मौर,कुड़वार, मुसाफिरखाना आदि थानों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ बिही निदुरा के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंडर पास पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बहुरावा से बल्दीराय जा रहे एक बाइक सवार को रोककर वाहन की जांच की गई तो इसके बाद युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 160 ग्राम स्मैक,6 मोबाइल फोन और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुआ।पूछताछ में युवक ने अपना नाम श्रवण सिंह उर्फ सरवन सिंह पुत्र नन्हे सिंह उर्फ कृष्ण गोपाल सिंह निवासी लक्षन शाह मजरे कोरारी थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी बताया।थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपित अपराधी किस्म का है।जिसके विरुद्ध दर्जनों लूट,आबकारी और एनडीपीएस के मामले में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक का चालान कर दिया गया है।आरोपी को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह,दारोगा कृष्णचन्द यादव,हेडकांस्टेबल इकराम उल्ला,कांस्टेबल कृष्ण कुमार व कांस्टेबल रविशंकर मौर्या ने अहम भूमिका निभाई।
सुलतानपुर-निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालय में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन।