सुलतानपुर में एक चिकित्सक की कर दी गई हत्या,पत्नी ने रो रो कर एसपी से बताई वजह,आज सदर विधायक पहुंचे परिजनों से मिलने।
*सुल्तानपुर जनपद से आ रही है बड़ी खबर, सूचना के मुताबिक शनिवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद अराजक तत्वों ने ऑटो पर लादकर सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी भेजी डेड बॉडी। चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। शुरू की गई विधिक कार्रवाई। एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे। एसपी सोमेन वर्मा बोले, हत्यारोपी के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई, जल्द की जाएगी गिरफ्तारी। नगर कोतवाली समेत कई टीमें की गई गिरफ्तारी के लिए रवाना।पत्नी ने बताया वजह जमीनी विवाद। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा और पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी रहे मौजूद।
सुलतानपुर में एक चिकित्सक की कर दी गई हत्या,पत्नी ने बताया जमीनी वजह बनी कारण,देखे पूरी रिपोर्ट
न्यूज़ अपडेट
मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी को ई रिक्शा पर लादकर घर पहुंचने वाला युवक आया पुलिस के सामने
नगर कोतवाली पुलिस को बताई सारी कहानी
नारायन पुर गांव की पुलिया के पास डॉक्टर घनश्याम तिवारी को रुपया लेकर अजय नारायण ने अपने दो साथियों के साथ बुलाकर की थी निर्मम पिटाई
अजय नारायण के दो अज्ञात साथियों की भी हुई पहचान
विद्या मंदिर के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे दो अन्य आरोपी
गांव के निवासी बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने पहुंच कर बचाई थी जान
आरोपी अजय नारायण ने फोन कर रिक्शा चालक को बुलाया
इसके बाद जबरन उसके ई रिक्शा पर घायल को बिठाकर घर छोड़ने का बनाया था दबाव
देर रात एसपी सोमेन वर्मा के साथ आईजी अयोध्या मंडल ने घटनास्थल का किया था दौरा
अजय नारायण के घर के सामने पड़ी है मृतक घनश्याम तिवारी की मोटरसाइकिल
सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी के आवास
नगर कोतवाली में मुख्य आरोपी समेत दो अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
अपडेट रिपोर्ट।
चिकित्सक हत्याकांड में मृतक के घर पहुंचे सदर विधायक राजप्रसाद जमावड़ा, फोन पर कराई परिजनों की एसपी-डीएम से वार्ता
12 घंटे बाद भी हत्यारोपी पुलिस के शिकंजे से बाहर, एसओजी पीट रही लकीर
सुल्तानपुर : मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी को ई रिक्शा पर लादकर घर पहुंचने वाला युवक पुलिस के सामने पूछताछ के लिए आ गया है। नगर कोतवाल रामाशीष उपाध्याय की तफ्तीश इसी के साथ आगे बढ़ रही है। मृतक चिकित्सक के परिजनों से मिलने सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय पहुंचे हैं। भाजपा विधायक ने परिजनों की एसडीएम से वार्ता कराई फोन पर और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। एसओजी टीम के हाथ फिलहाल अभी खाली है। परिजनों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस शांतिपूर्ण ढंग से पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करने में जुटी हुई है। वही हत्याकांड में अज्ञात लोगों के नाम भी सामने आने की बात कही जा रही है। एसपी सोमेन वर्मा का कहना है कि जल्द मामले में आरोपी अजय नारायण सिंह पुत्र जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा। सख्त सजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।