सुलतानपुर-मयांग में मतदान के दौरान बॉक्स में स्याही डालने के आरोप में पुलिस ने रामदेव की माँ को लिया हिरासत में।

0 389

सुल्तानपुर-धनपतगंज ब्लॉक के मयांग में शुरू हुआ पंचायत उप चुनाव,उपजिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह सहित क्षेत्राधिकारी व पुलिस बल मौजूद,वोटरों की लगी है लंबी लाइन।
एक बार फिर मायंग गांव सुर्खियों में है। इस दफा मामला यहां के मौजूदा ग्राम प्रधान रामदेव निषाद के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव का है। ग्राम पंचायत के सभी 15 ग्राम पंचायत सदस्यों ने मौजूदा ग्राम प्रधान के खिलाफ अविश्वास पर सहमति दी है। जहां आज उच्च प्राथमिक विद्यालय पर मतदान हो रहा है।
[ मायंग में चल रहे मतदान को लेकर बड़ी खबर,मौजूदा प्रधान की मां को पुलिस ने हिरासत में लिया।

सुल्तानपुर-मायंग ग्राम प्रधान रामदेव निषाद की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार।बेटे राम देव के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव के बाद हो रहे मतदान में अपना मत डालने पहुंची थी ग्राम प्रधान रामदेव की मां।मतदान के दौरान बॉक्स में स्याही डालने के आरोप में पुलिस ने रामदेव की माँ को हिरासत में लिया। धनपतगंज के मायंग ग्राम पंचायत भवन में चल रही है मतदान की प्रक्रिया।15 ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने प्रधान रामदेव के खिलाफ जताया था अविश्वास।पुलिस अभिरक्षा में रामदेव निषाद की माँ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

सुलतानपुर केएनआईटी में “पायथन विथ जैंगो “पर कार्यशाला का हुआ आयोजित

Leave A Reply

Your email address will not be published.