सुलतानपुर-मदरसा में 18 दिसंबर अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में गया मनाया।
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 18 दिसम्बर/अल्पसंख्यक कल्याण विभाग गत विभत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी 18 दिसम्बर, 2023 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मदरसा जामे अरबिया खैराबाद सुलतानपुर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधियों व मदरसा प्रबन्धक/प्रधानाचार्य एवं मदरसों के शिक्षणगण तथा छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति में मदरसे के छात्रों द्वारा गोष्ठी, क्राफ्टकलां एवं विज्ञान प्रदर्शिनी जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा शासन/निदेशालय द्वारा संचालित भारत सरकार की अयोजनाओं जैसे- छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना(पूर्ववर्ती) मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट योजना, मदरसों में संचालित अधुनिकीकरण योजना तथा अन्य विभाग जैसे- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित-समूह विवाह योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि योजना संचालित है, के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया है। मदरसे में खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इस अवसर पर खेलकूद में प्रथम, दूसरे एवं तृतीय स्थान प्रदान करने वाले खिलाड़ियों को भी मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।