- Advertisement -

सुलतानपुर-शासन द्वारा निर्देश के क्रम में ‘संस्कृति उत्सव-2023‘कार्यक्रम हुआ शुभारंभ।

0 70

तहसील कादीपुर व बल्दीराय में उपजिलाधिकारी द्वारा ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया शुभारम्भ।

  सुलतानपुर 05 जनवरी/शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘संस्कृति उत्सव-2023‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों द्वारा गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने हेतु तहसील बल्दराय व कादीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा सभी कलाकारों की प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें सभी कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां मानको का अनुपालन करते हुए प्रस्तुत की। 
    तहसील बल्दीराय में उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक उत्सव-2023 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुल-10 दल नायक व उनकी टीम जैसे- राम पदारथ, हरि प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद, तेजस्वी श्रीवास्तव, सूर्य प्रताप यादव, तृप्ती मिश्रा, हरिपाल यादव, अंशिका दूबे, श्रेया पाण्डेय आदि द्वारा गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग कर प्रस्तुतियॉ की गयी। इन सभी कलाकारों को निर्णायक दल द्वारा ग्रेड प्रदान की जायेगी।
 इसी प्रकार तहसील कादीपुर में उपजिलधिकारी/अपर जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुल 27 दल नायक व उनकी टीम जैसे- देवेन्द्र उपाध्याय, राहुल पाण्डेय, अभिमन्यु मौर्य, बबिता शर्मा, आलोक कुमार पाण्डेय, हिमांशु दूबे, विनोद कुमार भरद्वाज, भानबहादुर, राजकुमार, किशन कुमार सहित आदि द्वारा गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रस्तुतियां की गयी। सभी दलों द्वारा ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से किया गया। 

इस अवसर पर उक्त तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व कलाकारों के अभिभावक/दर्शकगण मौजूद रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-डीएम द्वारा खेल प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.