सुल्तानपुर-पुरानी पेंशन की मांगों को लेकर उत्तर रेलवे के कर्मचारियों ने शुरू की भूख हड़ताल।
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने शुरू किया “Relay Hunger fast”
11जनवरी तक चलेगी भूख हड़ताल
(सुल्तानपुर)पुरानी पेंशन की मांगों को लेकर उत्तर रेलवे के कर्मचारियों ने शुरू की भूख हड़ताल। हंगर स्ट्राइक का बैनर लगाकर मंच पर रेलवे के कर्मचारियों ने यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाए और सरकार को चेताया कि वह पुरानी पेंशन की मांगों को लेकर लगातार उनका धरना तेज होता जाएगा। यूनियन के नेताओं का कहना है कि देश में पेंशन को लेकर भेदभाव किया जा रहा है।पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि यदि कोई नेता मंत्री एक दिन का भी विधायक हो जाता है तो वह पेंशन का हकदार हो जाता है। लेकिन सरकार केंद्र और राज्य कर्मचारियों की पेंशन पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है। इस तरीके के भेदभाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा ।धरनारत कर्मचारियों ने कहा कि मरते दम तक अपने हक की आवाज को बुलंद करते रहेंगे।
सुलतानपुर ब्रेकिंग -शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी दास ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर जीएसटी अफसरो का छापा।