सुल्तानपुर- मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने चार लोगों को किया जिला बदर।
सीआरओ ने चार को किया जिला बदर
सुल्तानपुर – मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने चार लोगों को 6 माह के लिए किया जिला बदर,बंधुआकला हसनपुर इमामगंज असगर अली सुत शुकुरउल्ला जिला बदर,कूरेभार ढसरुआ तकिवा के लल्लन उर्फ जाकिर अली जिला बदर,बंधुआ कला हसनपुर अतागंज के मिर्जा खुर्शीद बेग सुत जहीर भी जिला बदर। कूरेभार रतापुर दौलत का पुरवा के विनोद कोरी सुत रामराज भी जिला बदर। ट्रायल पेशी छोड़कर जिले की सीमा में प्रवेश न करने का निर्देश।मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा की कार्यवाही से मचा हड़कंप।
सुल्तानपुर में कुश किला व कुशपुर के खंडहरों में पहुँची पुरातत्व विभाग की तीन सदस्यीय संयुक्त टीम।