- Advertisement -

सुलतानपुर-मुंशी/मौलवी,आलिम,कामिल एवं फाजिल परीक्षा की तैयारियां पूर्ण,हजारों की संख्या में छात्र देने जा रहे हैं परीक्षा-सुनीता चौरसिया।

0 108

सुलतानपुर-उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी फारसी एव अरबी), आलिम (सीनियर सेकण्डरी फारसी एवं अरबी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2024 के परीक्षा आयोजन होने जा रहा है। जिसमे दो हजार अड़तालीस छात्र परीक्षा देगें।इस बात की जानकारी के.डी न्यूज़ से एक भेंटवार्ता के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी।आगे बताया कि परीक्षा केन्द्र का निर्धारण कर लिया गया है और इसकी पूरी रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता चौरसिया ने बताया कि उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद,लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी / मौलवी (सेकेण्डरी फारसी एवं अरबी), आलिम (सीनियर सेकण्डरी फारसी एवं अरबी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2024 के परीक्षा आयोजन को लेकर दस परीक्षा केंद्रों की सूची तैयारी कर ली गई हैं और दिशा-निर्देश के क्रम में जनपद स्तरीय समिति के अनुमोदन / हस्ताक्षरोपरान्त परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर लिया गया है।दस सेंटर बनाये जाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है।जिनमे 2048 छात्र परीक्षा दे रहे हैं।

- Advertisement -

आखिर मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी या नहीं।जन्मदिन पर ले सकती हैं बड़ा फैसला।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.