सुलतानपुर-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता,पुलिस जुटी खोजने में।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता
सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता।धनपतगंज थाना क्षेत्र के नरसडा़ गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक लापता हो गया। पुलिस ने पिता राधेश्याम की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।राधेश्याम कहार निवासी नरसडा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका पुत्र कल्लू गौड़ उम्र लगभग (27) वर्ष 22 जनवरी से घर से बिना बताए गए कहीं चला गया। शाम को जब घर नहीं लौटा तो इधर-उधर काफी तलाश की। मगर आज तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
UPPSC ने राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, 251 सफल।