सुलतानपुर-मताधिकार हमारा राष्ट्रीय धर्म, हर हाल में करें इसका प्रयोग।
मताधिकार हमारा राष्ट्रीय धर्म, हर हाल में करें इसका प्रयोग : डॉ वेद प्रकाश
सुल्तानपुर : जिले के कलान महाविद्यालय में नमो नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सैकड़ो की संख्या में आए विशिष्ट अतिथि अतिथि एवं पहली बार वोटर बने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि मतदान हमारा राष्ट्रीय धर्म है। हर हाल में सभी देश के नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने कहा कि हमें इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है। यदि अभी आप 18 साल की आयु पूरा कर चुके हैं । इसके बाद भी युवा विद्यार्थी मतदाता सूची में स्थान नहीं बना पाए हैं तो अभी उनके लिए अवसर के द्वार खुले हुए हैं। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग अभी और भी अवसर प्रदान करेगा । अपना नाम बढ़वाकर वे मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। संस्थापक एवं प्रबंधक भोलानाथ सिंह, इंटर कॉलेज के प्रबंधक शशि कुमार सिंह, प्राचार्य मनोज कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सम्मेलन में हिस्सा लिया।
सुलतानपुर-14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील प्रांगण में दिलाई गई सपथ।