अयोध्या भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इन धर्म योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित।
151 धर्म योद्धा स्मृति चिन्ह देकर किए गए सम्मानित
सुल्तानपुर : श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट कलान में धर्म योद्धाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। अयोध्या भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इन धर्म योद्धाओं की तरफ से व्यापक तैयारियां और प्रबंध सुनिश्चित किया गया था। लगभग 15 दिन तक वहां रहकर व्यवस्था को अंजाम देने में इनकी सराहनीय भूमिका रही। जिसे देखते हुए प्रबंध निदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह उर्फ राजू भैया ने सम्मान पत्र देते हुए इन 151धर्म योद्धाओं का उत्साह वर्धन किया। संबोधन में डॉक्टर सिंह ने कहा कि हमारे आदर्श प्रोग्राम की प्राण प्रतिष्ठा और पुनीत कार्य युग का एक उत्कृष्ट कार्य के रूप में इतिहास में दर्ज किया जाएगा। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा के पवन और पुनीत कार्य का साक्षी बनने के अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह को गौरवान्वित बताया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार सिंह, संस्थान के नियंता उदय प्रकाश सिंह समेत अन्य कर्मचारी और प्रबंध करने वाले पदाधिकारी मौजूद रहे।
सुलतानपुर-सक्षम और शिवांश ने जीती ओपन नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप